Fire In Dubai Stadium: एशिया कप 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के एंट्री गेट के पास मौजूद एक बिल्डिंग में आज लग गई है.
Trending Photos
Fire In Dubai Stadium: एशिया कप 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 4 स्टेज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के एंट्री गेट के पास मौजूद एक बिल्डिंग में आज लग गई है.
There is fire outside Dubai stadium. Match hone wali hai kya nhi aaj? pic.twitter.com/UN9TSGLw72
— Virat Kohli (@ViratKohli___) September 8, 2022
दुबई स्टेडियम के पास लगी आग
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मैच से पहले ऐसी खबर आना काफी चिंताजनक है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं. यह आग स्टेडियम के एंट्री गेट के पास मौजूद एक बिल्डिंग में लगी थी, जिसका धुआं पूरे स्टेडियम के आसपास दिखने लगा.
दीपक चाहर टीम इंडिया में शामिल
बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अंतिम सुपर फोर मैच से पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर को गुरुवार को आधिकारिक तौर पर भारत की एशिया कप टीम में आवेश खान की जगह शामिल किया गया है. इससे पहले, आवेश बीमारी की शिकायत के बाद रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सुपर फोर मैच से बाहर हो गए थे. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे टूर्नामेंट में बाद के मैचों के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद की थी. आवेश श्रीलंका के खिलाफ भारत के सुपर फोर मैच से भी चूक गए थे.
आवेश खान बीमारी से उबर रहे
बीसीसीआई ने कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम इंडिया के एशिया कप 2022 के फाइनल मैच के लिए आवेश खान के स्थान पर दीपक चाहर को नामित किया है. आवेश खान बीमारी से उबर रहे हैं और उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी है.' चाहर को टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था और उन्होंने टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के साथ दुबई की यात्रा की थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर