Dipa Karmakar: इंडियन स्टार जिमनास्ट दीपा-प्रणति ने दुनिया को दिखाया दम, वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची
Advertisement
trendingNow12113905

Dipa Karmakar: इंडियन स्टार जिमनास्ट दीपा-प्रणति ने दुनिया को दिखाया दम, वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची

World Gymnastics Championships: इंडियन स्टार जिमनास्ट प्लेयर दीपा कर्माकर और प्रणति नायक ने वर्ल्ड जिमनास्टिक चैंपियनशिप के वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Dipa Karmakar: इंडियन स्टार जिमनास्ट दीपा-प्रणति ने दुनिया को दिखाया दम, वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची

Dipa Karmakar- Pranati Nayak: भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर और प्रणति नायक ने पेरिस ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता एफआईजी अपरेटस वर्ल्ड कप के वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. रियो ओलंपिक 2016 में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा ने कुल 13.449 अंक हासिल किए, जिससे वह क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रहीं और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. प्रणति ने 13.166 अंक हासिल किए और वह सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंची. 

दीपा-प्रणति ने किया क्वालीफाई 

क्वालीफिकेशन राउंड से टॉप आठ जिमनास्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं. पिछले महीने दीपा ने नेशनल चैम्पियनशिप में वापसी करते हुए ‘ऑल राउंड’ कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा इस 30 साल की जिमनास्ट ने वॉल्ट और अनइवन बार्स में भी सिल्वर मेडल जीते थे. 

दीपा ने 21 महीने बाद की थी वापसी

दीपा कर्माकर ने डोपिंग उल्लघंन के लिए 21 महीने के बैन के बाद पिछले साल जुलाई में वापसी की. वह अपने कॉम्पिटिशन में चयन ट्रायल्स में टॉप पर रहने के बावजूद हांगझोउ एशियन गेम्स में नहीं जा सकी थीं, क्योंकि वह खेल मंत्रालय के मानदंड को पूरा नहीं कर पायी थीं. प्रणति ने नेशनल चैम्पियनशिप में वॉल्ट में स्वर्ण और बैलेंस बीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 

SAI ने किया सोशल मीडिया पोस्ट 

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जिमनास्ट में शानदार खेल दिखाने वाली लड़कियां ने वर्ल्ड कप के वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दीपा और प्रणति ने क्रमशः 13.449 और 13.166 के स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई और फाइनल के लिए शुभकामनाएं.'

Trending news