IND vs ENG: जुलाई 2025 में है मुकाबला.. अभी से हाउसफुल, टीम इंडिया के इस मैच के लिए IND vs PAK जैसा क्रेज
Advertisement
trendingNow12553448

IND vs ENG: जुलाई 2025 में है मुकाबला.. अभी से हाउसफुल, टीम इंडिया के इस मैच के लिए IND vs PAK जैसा क्रेज

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को लेकर फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि महीनों पहले ही एजबेस्टन में खेले जाने वाले इस मुकाबले के शुरुआती चार दिनों की सभी टिकटें बिक गई हैं.

IND vs ENG: जुलाई 2025 में है मुकाबला.. अभी से हाउसफुल, टीम इंडिया के इस मैच के लिए IND vs PAK जैसा क्रेज

India Tour of England 2025: दुनियाभर में क्रिकेट को लेकर गजब की दीवानगी है और जब बात भारत की हो तो लोगों का इससे इमोशनल अटैचमेंट देखने को मिलता है. 2025 में होने वाले एक मुकाबले को फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. कुछ-कुछ भारत और पाकिस्तान के मुकाबले जैसा जो इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबले देखने के लिए कई फैंस को अपने जरूरी काम भी टाल देते हैं या आने वाले दिनों के लिए शेड्यूल कर देते हैं. अब फैंस का क्रेज टीम इंडिया के एक ऐसे ही बड़े मुकाबले को लेकर देखने मिला है, जो अगले साल होगा.

इस मुकाबले का गजब क्रेज

दरअसल, भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाएगी. इसी के एक मैच के शुरुआती चार दिन हाउसफुल हो चुके हैं. जी हां, सीरीज के यह दूसरा टेस्ट मैच है, जिसके शुरुआती चार दिनों के टिकट सोल्ड आउट हो गए. यह पहली बार है कि इंग्लैंड में किसी गैर-एशेज टेस्ट के पहले चार दिनों के टिकट पूरी तरह से बुक हो गए हैं. जानकारी खुद वेन्यू के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी गई है. एजबेस्टन स्टेडियम में एक्स पर लिखा, 'भारत के खिलाफ पुरुष टेस्ट के 1-4 दिन SOLD OUT हैं!  शुरुआती चार दिन पहले ही टिकट सोल्ड आउट होने वाला पहला गैर-एशेज टेस्ट.' \

इंग्लैंड दौरे पर जाएगा भारत

भारतीय टीम इंग्लैंड में अपनी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 2025 में जाएगी. सीरीज की शुरुआत 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में ओपनिंग मैच के साथ होगी. वहीं, एजबेस्टन 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले की मेजबानी करेगा. यह सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक चलेगी, जिसके मैच लीड्स, बर्मिंघम, लंदन (लॉर्ड्स), मैनचेस्टर और लंदन (द ओवल) में खेले जाएंगे.

2022 के बाद पहली बार होगा इंग्लैंड दौरा

पिछले कुछ सालों में भारत और इंग्लैंड के बीच कुछ रोमांचक क्रिकेट मैच खेले गए हैं. भारत ने 2021 के अपने दौरे में इंग्लैंड पर दबदबा बनाया और लंदन में दोनों टेस्ट जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल की. ​​हालांकि, मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां टेस्ट कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. जुलाई 2022 में बर्मिंघम में खेला गया यह मुकाबला भारत सात विकेट से हार गया, जिसकी वजह से इंग्लैंड में सीरीज जीतने का गोल्डन चांस भी गंवा दिया. भारत 2022 टेस्ट के बाद पहली बार अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगा, जो टीम के लिए एक नए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप एडिशन की शुरुआत होगी.

Trending news