56 चौके और 4 छक्के...6 मैच में 24 साल की खिलाड़ी ने दिखाया रौद्र रूप, कौन है ये खूंखार बल्लेबाज?
Advertisement
trendingNow12602655

56 चौके और 4 छक्के...6 मैच में 24 साल की खिलाड़ी ने दिखाया रौद्र रूप, कौन है ये खूंखार बल्लेबाज?

Who is Pratika Rawal: भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में बुधवार को खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया.

56 चौके और 4 छक्के...6 मैच में 24 साल की खिलाड़ी ने दिखाया रौद्र रूप, कौन है ये खूंखार बल्लेबाज?

Who is Pratika Rawal: भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में बुधवार को खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया. उसके लिए दिग्गज ओपनर स्मृति मंधाना और युवा खिलाड़ी प्रतिका रावल ने बल्लेबाजी में तूफान मचा दिया. दोनों खिलाड़ियों ने शतक आयरलैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. मंधाना के लिए यह कोई नहीं बात नहीं थी. वह लगातार रन बनाने के लिए मशहूर हैं. मंधाना ने 80 गेंद पर 135 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. मंधाना का बेहतरीन साथ प्रतिका दे रही हैं.

पहला शतक ही धमाकेदार

24 वर्षीय प्रतिका ने 129 गेंदों पर 154 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपना पहला वनडे शतक बनाय. इसमें उन्होंने 20 चौके और एक छक्का लगाया. यह उनके करियर का छठा वनडे ही है. प्रतिका रावल ने महिला वनडे में किसी खिलाड़ी के पहले छह पारियों में सबसे अधिक रन बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. उनके 6 मैचों में 444 रन हो गए हैं. इसमें 56 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. उनके 40, 76, 18, 89, 67 और 154 के स्कोर ने पूर्व इंग्लैंड कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के पहले छह वनडे में 434 रन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

 

 

क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी माहिर

मैच के बाद प्रतिका रावल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी एक वीडियो में अपने साइकोलॉजी के जुनून और इसने उनके क्रिकेट करियर को कैसे प्रभावित किया, इस बारे में बात की. दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में स्नातक प्रतिका एक बेहतरीन छात्रा थीं. उन्होंने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें: चारों तरफ से घिरे 'गुरु गंभीर', चैंपियंस ट्रॉफी पर टिका है करियर, ग्रेग चैपल से हो रही तुलना

प्रतिक को पसंद है साइकोलॉजी

प्रतिका रावल ने बीसीसीआई द्वारा 'एक्स' पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ''मैं लोगों के दिमाग के बारे में पढ़ना चाहती थी. जब मैंने उसके बारे में पढ़ना करना शुरू किया, तो मैं इस बात को समझने के लिए बहुत उत्सुक थी कि हम मानसिक रूप से मैदान पर और मैदान से बाहर (चीजों) को कैसे संभालते हैं. इसने मुझे क्रिकेट में भी बहुत मदद की है. जब मैं मैच से पहले मैदान पर होती हूं तो खुद से बहुत सारी पॉजिटिव बाते करती हूं. जब मैं बल्लेबाजी कर रही होती हूं तो मैं खुद को देखती हूं.''

 

 

प्रतिका रावल कौन हैं?

दिल्ली में 1 सितंबर, 2000 को जन्मी प्रतिभा को दस साल की उम्र में क्रिकेट के प्रति लगाव हो गया था. वह पहले साइकोलॉजी में रुचि रखती थीं, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका प्यार जल्दी ही इसे पीछे छोड़ गया. उन्होंने 2021 के सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी में खुद को स्थापित किया, जिसमें उन्होंने सात मैचों में 78.41 के स्ट्राइक रेट और 49.40 के औसत से 247 रन बनाए. असम के खिलाफ 155 गेंदों पर नाबाद 161 रन, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का अलीबाग में 32 करोड़ का आलीशान विला, बंगले में बेशकीमती चीजें, इनसाइड तस्वीरें

लगातार रन बनाने में माहिर

प्रतिभा ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली को अंडर-23 टी20 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया, लेकिन वे मध्य प्रदेश से मामूली अंतर से हार गए. नौ मैचों में 182 रन रन बनाए. 26 का औसत और 85.94 का स्ट्राइक रेट के साथ वह अपनी टीम की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं. सबसे हालिया सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी में प्रतिभा ने 8 मैचों में 411 रन बनाकर अपनी निरंतरता दिखाई, जिसमें 68.50 का शानदार औसत और 91.94 का स्ट्राइक रेट था. इसमें दो शतक और 141 का बेस्ट स्कोर शामिल था. उन्होंने महिला दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए भी खेला. दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पहली बार उन्हें नेशनल टीम में चुना गया था.

Trending news