Albert Einstein Love Letters: अल्बर्ट आइंस्टीन ने जवानी के दिनों में मिलेवा मैरिक से इश्क किया जो आगे चलकर उनकी पहली पत्नी बनीं. आइंस्टीन ने मिलेवा (Mileva Marić) को जो प्रेम पत्र लिखे थे, उनकी नीलामी होने जा रही है.
Trending Photos
Albert Einstein Mileva Maric Love Story: 'मैं जानता हूं कि सभी लोगों में से तुम मुझे सबसे अधिक प्यार करती हो और मुझे सबसे अच्छी तरह समझती हो...' अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपनी 'डॉक्सर्ल' (दक्षिणी जर्मन बोली में 'गुड़िया') को चिट्ठी में यही लिखा था. वह आगे लिखते हैं, '…मुझे कितनी खुशी और गर्व होगा जब हम दोनों मिलकर अपने सापेक्ष गति के काम को विजयी निष्कर्ष पर ले जाएंगे!' शब्दों में भले ही आइंस्टीन की भावनाएं न बयान होती हों, लेकिन उनकी 'गुड़िया' यानी मिलेवा मैरिक (आइंस्टीन की पहली पत्नी) सब समझती थीं. आइंस्टीन ने मिलेवा को जो चिट्ठियां लिखीं, इस महीने उनकी नीलामी होने जा रही है.
आइंस्टीन के वो लव लेटर...
The Einstein Love Letters मशहूर वैज्ञानिक की शुरुआती जिंदगी से जुड़ी सारी जानकारी का लगभग आधा हिस्सा बनाते हैं. इनमें 1898 और 1903 के बीच आइंस्टीन की अपनी पहली पत्नी, मिलेवा मैरिक को भेजी गईं 43 निजी चिट्ठियां हैं. इस दौरान, आइंस्टीन ऑस्ट्रिया के बर्न में संघीय पेटेंट कार्यालय में काम कर रहे थे. यहीं पर उन्होंने 'सापेक्षता के विशेष सिद्धांत' की रचना शुरू की. उस बारे में आइंस्टीन के झुकाव को मैरिक को लिखी चिट्ठियों में भी पाया जा सकता है.
आइंस्टीन और मिलेवा की प्रेम कहानी
मिलेवा की अपनी हस्ती थी. वे न सिर्फ एक अच्छी वैज्ञानिक थीं, बल्कि शानदार गणितज्ञ के रूप में भी पहचान रखती थीं. आइंस्टीन से उनकी पहली मुलाकात ज्यूरिख पॉलिटेक्निक में हुई. मिलेवा अपने कोर्स में इकलौती महिला थीं. कुछ विद्वान तो यहां तक कहते हैं कि मिलेवा ने आइंस्टीन के शुरुआती चार रिसर्च पेपर्स तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी.
Explainer: आइंस्टीन की कामयाबी में उनकी पहली पत्नी मिलेवा मैरिक का कितना योगदान था?
आइंस्टीन और मिलेवा ने 6 जनवरी 1903 को शादी की थी. दोनों की तीन संतानें हुईं. हालांकि, आइंस्टीन की पहली संतान - लिसेरल - के बारे में किसी को ज्यादा कुछ नहीं मालूम. उसका जन्म शादी से पहले, 1902 में हुआ था. लेकिन इन चिट्ठियों में उनकी बेटी का सीधा जिक्र कुछ जगह ही मिलता है. चिट्ठियों से यह भी संकेत मिलता है कि 1903 में किसी समय उसे स्कार्लेट ज्वर हो गया था. इतिहासकारों का मानना है कि कलेक्शन में शामिल आखिरी चिट्ठी के कुछ समय बाद ही लिसेरल की मृत्यु हो गई थी.
Explainer: क्या टाइम ट्रैवल संभव है? अल्बर्ट आइंस्टीन का मशहूर सापेक्षता का सिद्धांत क्या कहता है
आइंस्टीन और मिलेवा ने सालों तक अलग रहने के बाद 1919 में तलाक ले लिया. उस समय जर्मनी में तलाह से पहले 5 साल तक अलग रहने का कानून था. आइंस्टीन ने मिलेवा से वादा किया था कि अगर वह कभी भी नोबेल पुरस्कार जीतते हैं तो इनाम की सारी रकम मिलेवा को दे देंगे. दो साल बाद, 1921 में आइंस्टीन को नोबेल मिला और उन्होंने अपना वादा भी निभाया.