Zee News Select: ऐस्ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें नवरात्रि से लेकर राशिफल, पंचांग, ज्योतिष टिप्स, दिवाली और धनतेरस की खबरें शामिल हैं.
Trending Photos
1- Navratri 2022: नवरात्रि पर जरूर खरीदें ये वस्तु, मां की बरसेगी कृपा; सुख-समृद्धि की नहीं होगी कमी Click Here To Read Full Story
मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्रि की 26 अक्टूबर से शुरुआत हो चुकी है. आज नवरात्रि का तीसरा दिन है. इस बार मां की सवारी हाथी है. मान्यता है कि जब भी मां हाथी पर सवार होकर आती है तो यह काफी अच्छा माना जाता है. लोगों के घर में सुख-समृद्धि आती है. धन की कोई कमी नहीं रहती है. जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार मां हाथी पर सवार होकर आई हैं. ऐसे में घर के लिए छोटे से धातू के हाथी की खरीदारी की जा सकती है. धातू के छोटे हाथी को खरीदकर घर लाने से कई तरह के फायदे मिलने लगेंगे.
2- Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के व्रत में महिलाओं ने अगर कर दी भूल से भी ये गलतियां तो नहीं मिलेगा व्रत का फल Click Here To Read Full Story
हिंदू धर्म में ऐसे कई व्रत हैं, जो पति की लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए रखे जाते हैं. इस दिन चौथ माता की पूजा की जाती है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस बार करवा चौथ 13 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र दर्शन के बाद ही पति के हाथ से जल ग्रहण करके व्रत का पारण करती हैं. वहीं, इस दिन कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं.
3- Dhanteras 2022: धनतेरस पर ऐसे करें भगवान धन्वंतरि पूजा, घर में नहीं होगी कभी पैसों की तंगी Click Here To Read Full Story
इस बार धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करना बेहद शुभ होता है और ऐसा करने से घर में बरकत आती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इसके साथ ही कुबेर, लक्ष्मी, गणेश और यम की पूजा भी की जाती है. हालांकि, पूजा करने के दौरान भी सही विधि मालूम होना बेहद जरूरी है, वरना फल नहीं मिलता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में धनतेरस के दिन पूजा करने की सही विधि क्या है?
4- Dhanteras 2022 Totke: धनतेरस पर झाड़ू के ये टोटके व्यक्ति को बनाते हैं धनवान, दो दिन में बरसने लगेगा अटूट पैसा Click Here To Read Full Story
दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है और भाई दूज के दिन इसका समापन होता है. पांच दिवसीय पर्व दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है. धनतेरस के दिन कुबेर देव, धनवंतरी देव की पूजा करने और कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और व्यक्ति को जीवन पर धन की कोई कमी नहीं होती. धनतेरस के दिन कई चीजों को खरीदना शुभ माना गया है.
5- Monthly Horoscope: अक्टूबर में इन दो राशियों के घर आएगी खुशी, जीवनसाथी के साथ बिठाएं तालमेल Click Here To Read Full Story
मीन राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में आपके घर के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है, जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, कुंभ राशि के लोगों को परिवार के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिलेगा. घर का माहौल भी सुख और शांति से भरपूर रहेगा.
6- Navratri 2022 Upay: नवरात्रि में शाम के समय कर लें ये छोटे-से काम, मां अम्बे खुशियों से भर देंगी झोली Click Here To Read Full Story
26 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इनका समापन 5 अक्टूबक विजय दशमी के दिन किया जाएगा.इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. कहते हैं कि ये 9 दिन मां दुर्गा भक्तों के बीच धरती पर आती हैं और उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देती हैं. ऐसे में हर कोई मां को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय क रता है. मां की विधि-विधान से पूजा करते हैं.
7- Mars Transit: मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से इन दो राशियों को होगा लाभ, करियर में मिलेगी तरक्की Click Here To Read Full Story
ग्रहों के सेनापति और सबसे क्रिएटिव ग्रह मंगल, जो कि ऊर्जा से भरे होते हैं. 16 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 36 मिनट पर अपनी राशि बदलेंगे. मंगल अभी तक वृष राशि में संचरण कर रहे थे, लेकिन वह अपना पड़ाव बदलते हुए मिथुन राशि में पदार्पण करेंगे. यहां पर मंगल 15 दिन मार्गी यानी सीधे चलेंगे और फिर 30 अक्टूबर को मंगल ग्रह बैक गियर लगाते हुए वक्री गति से वापस चलने लगेंगे. वापस आते हुए 13 नवंबर तक मिथुन राशि में और अधिक प्रभाव दिखाएंगे. इसके बाद वह फिर से वृष राशि में चले जाएंगे. आज उन दो राशियों के विषय में विस्तार से समझेंगे, जिनके स्वामी मंगल स्वयं है और यह दो राशियां मेष और वृश्चिक हैं. मंगल के किसी भी प्रकार के परिवर्तन का प्रभाव मेष और वृश्चिक पर अवश्य पड़ता है.
8- Horoscope Today: इन राशियों के लिए आज का दिन है काफी खास, मिल सकता है शुभ समाचार; पढ़ें अपना राशिफल Click Here To Read Full Story
गुरुवार को मेष राशि के नौकरी तलाशने वालों को अभी कुछ समय तक इंतजार करना होगा. वहीं, तुला राशि के व्यापारी समय के साथ चलें और बिजनेस को अपडेट करते हुए आवश्यक बदलाव करें.
9- Palmistry: हथेली में ये निशान 35 की उम्र के बाद अचानक से बनाता है धनवान, चौतरफा बरसता है पैसा ही पैसा Click Here To Read Full Story
कहते हैं कि हमारे हाथों की लकीरों में हमारा भविष्य और किस्मत छिपी होती है. इन अनगिनत रेखाओं को पढ़ना और समझना इतना आसान नहीं होता. हस्तरेखा शास्त्र द्वारा ही इनके बारे में सही से जाना जा सकता है. हमारे हाथों में कई बार ऐसे लकी निशान होते हैं, जिनके बारे में पता न होने पर हम इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ये आपकी भविष्य में किस्मत खुलने का संकेत देते हैं. दरअसल, हाथ में बना V का निशान भी लकी माना गया है.
10- Today Panchang: ये रहा आज का पंचांग, इस दिशा में न करें यात्रा; वरना नहीं बनेंगे काम Click Here To Read Full Story
हिंदू पंचांग पांच के पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. इसके जरिए समय और काल की गणना की जाती है. आज के पंचांग की बात करें तो पूरे दिन चतुर्थी तिथि रहने वाली है. आज पूरे दिन विशाखा नक्षत्र है. वहीं, भद्रा आज दोपहर 12:48 से रात्रि 00:08 बजे तक भद्रा रहेगी.