Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 15 अक्‍टूबर 2022
Advertisement
trendingNow11396230

Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 15 अक्‍टूबर 2022

Zee News Select: ऐस्ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें चाणक्य नीति, धनतेरस, तुला संक्राति, दिवाली और राशिफल आदि शामिल हैं.

 

Zee News Select

1- Chanakya Niti: ऐसे स्वभाव वाली स्त्री से शादी की तो सब कुछ हो जाएगा बर्बाद, रहें अलर्ट Click Here To Read Full Story

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) एक महान शिक्षक, विद्वान, कूटनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और रणनीतिकार थे. अगर कोई व्यक्ति आचार्य चाणक्य की बातों को फॉलो करता है तो उसे सफलता निश्चित रूप से मिलती है. आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में मानव जीवन के तमाम पहलुओं का जिक्र किया है. पिता, पुत्र, पुत्री, पत्नी और मित्र आदि कैसे होने चाहिए, इसके बारे में भी चाणक्य नीति में बताया गया है. चाणक्य नीति में बताया गया है कि इंसान को किन गलतियों को करने से बचना चाहिए, जिनसे उसकी पूरी जिंदगी खराब हो सकती है. आइए जानते हैं चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने कैसी स्त्री से शादी करने के बारे में बताया है.

2- Devuthani Ekadashi 2022: 4 माह बाद भक्तों पर कृपा बरसाएंगे भगवान विष्णु, दूध-केसर का ये उपाय दूर करेगा हर परेशानी Click Here To Read Full Story

हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निंद्रा में चले जाते हैं.और 4 माह बाद देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं. ऐसे में कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष  की एकादशी तिथि देवउठनी एकादशी के दिन वे निद्रा लोग से जागते हैं और भक्तों पर खूब कृपा बरसाते हैं. इसलिए इसे देवउठनी एकदाशी के नाम से जाना जाता है. देवउठनी एकादशी के देव प्रभोदिनी एकादशी, देवउठनी ग्यारस आदि नामों से भी जाना जाता है.

3- Dhanteras 2022: धनतेरस पर इस धातु के बर्तन खरीदना होता है बहुत शुभ, भोग लगाने के बाद करें इस्तेमाल; होगी बरकत Click Here To Read Full Story

धनत्रयोदशी के दिन स्थायी रूप से प्रयोग में लाए जाने वाले सामान की खरीदने का महत्व है, इसलिए ज्यादातर घरों में इस दिन बर्तन खरीदे जाते हैं. यूं तो बर्तन स्टील, हिंडालियम कई धातुओं के बने मिल जाते हैं और लोग उन्हें खरीदते भी हैं, किंतु इस दिन चांदी के बर्तन खरीदना अत्यधिक शुभ व मंगलकारी माना जाता है. जो लोग चांदी के बर्तन नहीं खरीद सकते, वह पीतल और स्टील के बर्तन भी खरीद सकते हैं. वैसे अब मिट्टी के बर्तनों का फैशन भी लौट रहा है. बर्तन चाहे, जिस धातु के खरीदें, उन्हें घर पर लाने के बाद पूजन अवश्य करें. इसके लिए बर्तन पर रोली से स्वास्तिक अथवा ओम का चिह्न बनाकर फिर अक्षत, पुष्प और मिष्ठान अर्पित करें. धनतेरस के मौके पर बर्तन खरीदने के बाद बिना पूजन किए, इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस दिन खरीदारी करने के लिए एक अबूझ मुहूर्त माना जाता है, यानी जब चाहें तब खरीदारी कर सकते हैं.

4- Tula Sankranti 2022: तुला संक्रांति पर ये कार्य करना होता है शुभ, सूर्य देव की कृपा से बढ़ता है मान-सम्मान Click Here To Read Full Story

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना संक्रांति कहा जाता है और जिस राशि में प्रवेश करता है उसी संक्रांति के नाम से जाना जाता है. बता दें कि सूर्य हर माह अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में इस बार 17 अक्टूबर को सूर्य देव कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. हिंदू धर्म में हर माह आने वाली संक्रांति का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन स्नान-दान का खास महत्व होता है. 

5- Diwali 2022: दिवाली की रात भूलकर भी न करें ये गलत काम, घर के द्वार से ही वापस चली जाएंगी धन की देवी Click Here To Read Full Story

दिवाली का दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बेहद खास है. इस दिन आपकी छोटी सी गलती भी मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती है. ऐसे में मां लक्ष्मी की प्रिय और अप्रिय चीजों का खास ध्यान रखा जाता है. बता दें कि दिवाली की रात भूलकर भी अगर इनमें से कोई एक काम कर लिया जाए, तो मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. 

6- Horoscope Today: इन राशि वालों का समय चल रहा है अनुकूल, धन लाभ के साथ प्रमोशन का भी बन रहा है योग Click Here To Read Full Story

रविवार को कन्या राशि के लोगों के जो भी ऑफिशियल संबंध हैं, वही उन्हें उन्नति के मार्ग की ओर ले जा सकेंगे, इन संबंधों को बनाए रखें. वहीं, मीन राशि के व्यापारियों को बड़ी डील करने में देरी नहीं करनी चाहिए, बड़ी डील करने पर फायदा भी बड़ा ही होगा.

7- Sun Transit: सूर्य गोचर से इस राशि वालों को होगा नुकसान, नया काम करने से पहले पिता की लें सलाह Click Here To Read Full Story

ब्रह्मांड में सभी ग्रह अलग-अलग राशियों में प्रवास करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है और यह परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तित करते हैं और फिर वहां पर करीब एक माह तक रहते हैं. इस बार सूर्य देव दीपावली से करीब एक सप्ताह पहले 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं कि सूर्य के तुला राशि में प्रवेश का मकर राशि और लग्न के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

8- Sun Transit: दो दिन बाद सूर्य देव इस राशि वालों को कराएंगे तगड़ा लाभ, बन रहे हैं नौकरी और प्रमोशन के योग Click Here To Read Full Story

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है और यह परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तित करते हैं और फिर वहां पर करीब एक माह तक रहते हैं. इस बार सूर्यदेव दीपावली से करीब एक सप्ताह पहले 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं सूर्य के तुला राशि में प्रवेश का कुंभ राशि और लग्न के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

9- Shani Dev: शनि देव को क्रोधित कर देते हैं आपके द्वार किए ये काम, छिन जाती है घर की बरकत; जीवनभर नहीं मिलती माफी Click Here To Read Full Story

व्यक्ति की जन्म कुंडली के आधार पर ग्रहों की दशा को समझा जाता है. अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में शनि की महादशा है या फिर शनि कमजोर स्थिति में है, तो उसे व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामान करना पड़ता है. वहीं, अगर शनि की अनुकूल स्थिति जीवन में सुख, आनंद और धन लेकर आती है. जीवन में शनि की प्रतिकूल स्थिति व्यक्ति के जीवन में समस्याएं पैदा करती है. अक्सर व्यक्ति लाइफ में कई ऐसी गलती कर बैठता है, जो उसे खुद नहीं पता होती. 

10- Sun Transit: सूर्य गोचर से इस राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत, भाग्य का साथ मिलने से बनेंगे हर काम Click Here To Read Full Story  

ब्रह्मांड में सभी ग्रह अलग-अलग राशियों में प्रवास करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है और यह परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तित करते हैं और फिर वहां पर करीब एक माह तक रहते हैं. इस बार सूर्य देव दीपावली से करीब एक सप्ताह पहले 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं कि सूर्य के तुला राशि में प्रवेश का मीन राशि और लग्न के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news