Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 13 अक्‍टूबर 2022
Advertisement

Zee News Select: ऐस्‍ट्रो-धर्म की 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में यहां पढ़ें | 13 अक्‍टूबर 2022

Zee News Select: ऐस्ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इसमें करवा चौथ पर बन रहे शुभ संयोग, चंद्रोदय का समय और दिवाली के टोटके आदि शामिल हैं.

 

Zee News Select

1- Karva Chauth 2022: ग्रहों की शुभ स्थिति में दिखेगा चांद, सुहागिनें मूलांक के अनुसार करें शृंगार Click Here To Read Full Story

आज देशभर में महिलाएं करवा चौथ का व्रत रख रही हैं. महिलाओं को इस दिन का पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार करवा चौथ पर चंद्रमा और बुध उच्च राशि में हैं. गुरु और शनि अपनी ही राशि में हैं. इसके साथ ही बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण योग भी बना हुआ है. ऐसे में इस बार व्रती महिलाओं को शुभ फल की प्राप्ति होगी. अंकशास्त्र की बात करें तो इस बार अगर महिलाएं मूलांक के हिसाब से शृंगार करेंगी तो शुभ फल मिलेंगे. मूलांक जन्मतिथि के आधार पर निकाला जाता है. जैसे कोई जातक महीने के 6, 15 या 26 तारीख को पैदा हुआ होगा तो उसका मूलांक 6 होगा, क्योंकि 1+5 यानी कि 6 होता है.

2- Karwa Chauth Vrat Katha : आज करवा चौथ व्रत की पूजा में जरूर पढ़ लें ये कहानी, हर मुराद पूरी होने की गारंटी! Click Here To Read Full Story

इस साल करवा चौथ पर ग्रह-नक्षत्रों का बहुत शुभ संयोग बन रहा है. आज 13 अक्‍टूबर, गुरुवार को चंद्रमा अपनी उच्‍च राशि वृषभ में रहेंगे. वहीं शाम को चंद्रमा की पूजा के समय रोहिणी नक्षत्र रहेगा. इन नक्षत्र में सुहागिन महिलाओं का पूजा-पाठ करना बहुत लाभ देगा. इसके अलावा सिद्धि योग भी बन रहा है. सौभाग्‍य देने वाले गुरु ग्रह अपनी ही राशि मीन में हैं. इस तरह आज शुभ मुहूर्त में की गई पूजा का बहुत शुभ फल मिलेगा. करवा चौथ की पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 1 मिनट से 7 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. वहीं चांद 8 बजकर 16 मिनट से दिखेगा. 

3- Karwa Chauth 2022: शाम को करवा चौथ की पूजा के समय करें ये आरती, मिलेगा व्रत का पूर्ण फल Click Here To Read Full Story

सुहागिन महिलाओं ने आज पति का लंबी आयु की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. इस दिन करवा चौथ का व्रत बेहद ही शुभ संयोग में पड़ रहा है. आज के दिन व्रत रखने वाली महिलाओं को व्रत के शुभ फल की प्राप्ति होगी. ऐसे में आज उन आरतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको करने से व्रत पूर्ण माना जाता है. इसके साथ ही अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद भी मिलता है.

4- दीपावली 2022: दिवाली पर करें सिंदूर-सरसों के तेल का टोटका, मां लक्ष्‍मी आपके घर पर करेंगी धन-वर्षा Click Here To Read Full Story

दिवाली भारत के सबसे बड़े त्‍योहारों में से एक है, साथ ही यह धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए भी बेहद महत्‍वपूर्ण दिन है. मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने के लिए दिवाली की रात किए गए पूजा-पाठ, टोटके, उपाय जबरदस्‍त असर दिखाते हैं. इस साल कार्तिक महीने की अमावस्‍या की रात यानी कि दीपावली की रात सिंदूर और सरसों के तेल का एक टोटका कर लें, यह खूब धन-संपत्ति दिलाता है. सुख-समृद्धि पाने के लिए इस साल 24 अक्‍टूबर, सोमवार की रात को धन प्राप्ति का यह उपाय कर लें. इससे गरीबी हमेशा दूर रहेगी और कभी पैसों की तंगी नहीं होगी. 

5- Peacock: रास्ते में अचानक दिख जाए ये पक्षी तो मिलने लगते हैं शुभ फल, ग्रह दोष होते हैं दूर Click Here To Read Full Story

भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर जहां देश की मान-सम्मान से जुड़ा हुआ है. वहीं, इसके कई धार्मिक महत्व भी हैं. मोर को दिव्‍य पक्षी माना गया है. यह भगवान कार्तिकेय का वाहन भी है. हालांकि, आजकल मोर को देखना काफी दुर्लभ हो गया है. शहरों में तो यह मुश्किल से दिखता है, लेकिन फिर भी मोर अचानक से कभी मोर दिख जाए तो यह काफी शुभ माना जाता है. मोर का संबंध हर ग्रह से माना गया है. इसके पंखों से हर तरह के ग्रह दोष को दूर करने में मदद मिलती है. 

6- Karwa Chauth Vrat 2022: अनजाने में टूट जाए करवा चौथ व्रत तो ना हों उदास, ये उपाय दिलाएंगे पूरा फल Click Here To Read Full Story

सुहाग की रक्षा के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत अहम माना गया है. सुहागिन महिलाएं तो अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती ही हैं, कुंवारी लड़कियां भी मनपसंद पति पाने के लिए करवा चौथ के दिन निर्जला रहकर व्रत करती हैं. करवा चौथ का व्रत टूटना अच्‍छा नहीं माना जाता है, इस व्रत में पूरे दिन पानी भी नहीं पिया जाता है और इसके अलावा कुछ नियमों का पालन करना होता है. लेकिन किसी कारणवश करवा चौथ का व्रत टूट जाए तो परेशान न हों. धर्म और ज्‍योतिष शास्‍त्र में ऐसी स्थिति के लिए कुछ उपाय बताए हैं, जिन्‍हें करने से आपकी मनोकामना भी पूरी होगी और व्रत का पूरा फल भी मिलेगा. 

7- शंख के उपाय: कार्तिक मास में घर ले आएं शंख, मां लक्ष्‍मी देंगी इतना धन, तिजोरी पड़ जाएगी छोटी! Click Here To Read Full Story

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, शुभ कामों में शंख का उपयोग प्रमुखता से होता है. इतना ही नहीं ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में भी शंख को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. दरअसल, भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को शंख बहुत प्रिय है. धर्म-पुराणों के अनुसार जब समुद्र मंथन हुआ था, तब मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ शंख भी इस मंथन में निकला था. शंख को बहुत पवित्र और शुभ माना गया है इसलिए शंख की पूजा भी की जाती है. जिस घर में शंख होता है और इसकी पूजा होती है, वहां मां लक्ष्‍मी हमेशा वास करती हैं. 

8- Lucky Mole: शरीर के इन हिस्सों में तिल होने से बनते हैं किस्मत के धनी, राजा की तरह जीते हैं जिंदगी Click Here To Read Full Story

शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसके शरीर पर तिल न हो. शरीर पर तिल होना कभी सुंदरता में चार चांद लगाता है तो कभी दाग की तरह भी लगता है. हालांकि, सामुद्रिक शास्त्र में तिल के होने के अलग ही मायने हैं. इसके अनुसार, शरीर के विभिन्न हिस्सों में तिल का होना अलग कहानी बयां करता है. शरीर के कुछ हिस्सों पर तिल होना आपको भाग्यवान बनाता है तो वहीं कुछ हिस्सों पर तिल होना अशुभ माना जाता है. ऐसे में जानिए कि शरीर के किन हिस्सों में तिल होने से आप किस्मत के धनी बनेंगे.

9- Horoscope Today: इस राशि के लोगों को मिलेगा पुरानी कंपनी से जॉब का ऑफर, जानें अपना राशिफल Click Here To Read Full Story

शुक्रवार को कर्क राशि के टारगेट बेस्ड कार्य करने वालों के लिए अच्छा दिन रहने वाला है, वह अपना टारगेट आसानी से पूरा कर सकेंगे. वहीं, मकर राशि युवा अपने कार्यों का प्रारंभ हनुमान जी की आराधना के साथ करें, उनके सारे संकट दूर होंगे और कार्य निर्विघ्न संपन्न होंगे.

10- Sun Transit: दिवाली से पहले इस राशि वालों का होगा भाग्योदय, सूर्य गोचर से हर कार्य में मिलेगी सफलता Click Here To Read Full Story

ब्रह्मांड में सभी ग्रह अलग अलग राशियों में प्रवास करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है और यह परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालता है. ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने अपनी राशि परिवर्तित करते हैं और फिर वहां पर करीब एक माह तक रहते हैं. इस बार सूर्य देव दीपावली से करीब एक सप्ताह पहले 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं सूर्य के तुला राशि में प्रवेश का कर्क राशि और लग्न के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news