Trending Photos
Maa Saraswati Mantra: हिंदू धर्म में मां सरस्वती को विद्या की देवी कहा गया है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन देशभर में मां सरस्वती की पूजा का विधान है. बता दें कि इस बार वसंत पंचमी पर्व 26 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. कहते हैं इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से विशेष लाभ होता है. ये दिन युवाओं और विद्यार्थियों के लिए बेहद खास होता है.
ज्योतिष शास्त्र में वसंत पंचमी के दिन कई उपायों और मंत्रों का जिक्र किया गया है. अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, या फिर करियर में सफलता पाना चाहते हैं, तो वसंत पंचमी के दिन सरस्वती मंत्र की पांच माला का जाप करने से लाभ होगा. सही विधि से इन मंत्रों का जाप किया जाए, तो व्यक्ति को सफलता मिलती है. इससे धन, ज्ञान और विद्या में लाभ होगा. वहीं, परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए भी इन मंत्रों का जाप विशेष फलदायी माना गया है. मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से व्यक्ति की स्मरण शक्ति में विकास होता है.
वसंत पंचमी के दिन करें इन मंत्रों का जाप
1. शारदायै नमस्तुभ्यं मम हृदये प्रवेशिनी, परीक्षायां उत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।
2. ओम ह्वीं ऐं ह्वीं सरस्वत्यै नमः।
3. नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनीं, त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में।
कंबुकंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणं भूषितां महासरस्वती देवी, जिह्वाग्रे सन्निविश्यताम।
4. सरस्वत्यै नमो नित्यं भद्रकाल्यै नमो नमः। वेद वेदांत वेदांग विद्यास्तानेत्र्य एव च।
सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने, विद्यारूपे विशालाक्षी विद्यां देहि नमोस्तुते।
5. ओम वागदैव्यै च विद्यम्हे कामराज्याय धीमहि, तन्नो देवी प्रचोदयात।
6. ऐं ह्वीं श्रीं वाग्वादिनी सरस्वती देवी मम जिव्हायां। सर्व विद्या देही दापय दापय स्वाहा।
7. ओम शारदा माता ईश्वरी में नित समुरि तोय हाथ जोड़ अरज करूं विद्या वर दे मोय।
मां सरस्वती के मंत्रों के जाप से होगा लाभ
वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के कुछ खास मंत्रों का जाप चमत्कारी सिद्ध होता है. इस दिन मंत्र जाप से और मां की आराधना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. कहते हैं कि वसंत पंचमी के साथ-साथ नियमित रूप से इनका जाप करने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति मजबूत होती है. इतना ही नहीं, इससे व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस मंत्र जाप से व्यक्ति की पढ़ाई में एकाग्रता का विकास होता है और व्यक्ति का मन भटकता नहीं है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)