Trending Photos
Supari Ke Upay: शास्त्रों में सुपारी को गौरी-गणेश का स्वरूप माना जाता है. अक्सर पूजा में सुपारी उपयोग किया जाता है. पूजा के साथ-साथ सुपारी के ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताएं गए हैं. जिन्हें करने से कुंडली में ग्रहों की दशा और दिशा का अशुभ प्रभाव कम किया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति की शादी में बाधा आ रही है, करियर में उन्नति नहीं हो रही है तो ऐसा व्यक्ति सुपारी के जुड़े ये उपाय करके सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकता है. आइए जानते हैं सुपारी के कुछ उपाय.
धन प्राप्ति के लिए सुपारी से करें ये उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई व्यक्ति अगर धन की समस्या से जुझ रहा है तो वह विधिपूर्वक गणेश जी की पूजा करें और पूजा में सुपारी का उपयोग करें. अब इस सुपारी को लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. इससे धन आगमन के रास्ते खुल जाएंगे.
- अगर कोई व्यक्ति किसी महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहा है और चाहता है कि वह उसका काम पूरा हो जाए. तो सुपारी और दो लौंग को लाल कपड़े में बांधकर गणेश जी के सामने रख दें. अब इस कपड़े को अपने साथ ले जाएं. आपका काम बन जाएगा.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर काफी समय से आप काम को लेकर परेशान हैं. कितनी भी मेहनत कर लें सफलता नहीं मिल रही है तो बुधवार के दिन एक पान का पत्ता लें. उसमें घी और सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं. अब एक सुपारी लेकर उसमें कलावा लपेटे दें. इस सुपारी को पान के पत्ते पर रख दें. अब इसे एक लाल कपड़े में लपेटकर मंदिर में रख दें और इसकी रोजाना पूजा करें. ऐसा करने से आपके काम बनने लगेंगे और सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
- अगर बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है तो शनिवार रात पीपल के पेड़ पर एक रुपए का सिक्का और सुपारी चढ़ाएं. अगली सुबह इसे घर ले आएं और तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से बिजनेस में तरक्की होने लगेगी.
Nirjala Ekadashi 2023: निर्जला एकादशी के दिन घर ले आएं ये मूर्ति, चमक उठेगी फूटी किस्मत
Chanakya Niti: अमीर लोग नहीं करते ये गलतियां, इसलिए हमेशा बने रहते हैं धनवान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)