Trending Photos
Sawan 2022 End Date: सावन महीना शिव जी की पूजा-अर्चना करने के लिए सबसे उत्तम समय होता है. इस महीने में शिव जी को प्रसन्न करना आसान होता है और शिव जी प्रसन्न हो जाएं तो जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं. साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी कर देते हैं. इसलिए सावन महीने में शिव जी से जुड़े उपाय करना अति उत्तम माना जाता है. शिव पुराण तक में ऐसे प्रभावी उपायों को वर्णन किया गया है, जिन्हें सावन महीने में करने से गरीब भी अमीर बन सकता है. साल 2022 में सावन महीना 14 जुलाई से शुरू हुआ था 11 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. इस दौरान ये उपाय जरूर कर लें.
धनवान बनने का उपाय: शिव जी को बेल पत्र बेहद प्रिय है. माना जाता है कि बेल का पेड़ शिव जी का साक्षात रूप होता है और इसकी जड़ों में लक्ष्मी जी वास करती हैं. यदि सावन में बेल के पेड़ के नीचे शाम के समय गाय के घी का दीपक लगाएं तो पैसों की तंगी जल्द ही दूर हो जाती है.
मुसीबतें दूर करने का उपाय: सावन महीने में बेल पत्र के पेड़ की जड़ की थोड़ी सी मिट्टी घर ले आएं और रोज उससे अपने माथे पर तिलक लगाएं. मुसीबतें एक-एक करके दूर होने लगेंगी.
वैवाहिक सुख पाने का उपाय: सावन महीने में भगवान शिव और माता पार्वती को बेल पत्र चढ़ाएं. इससे वैवाहिक जीवन बेहतर होगा.
नौकरी पाने का उपाय: यदि कामकाज अच्छा नहीं चल रहा है यो बेरोजगार हैं तो बेल के पेड़ की जड़ों में गाय का दूध चढ़ाएं. फिर शिव चालीसा पढ़ें. जल्द ही करियर रफ्तार पकड़ेगा.
मनोकामना पूरी करने का उपाय: सावन महीने में बेल पत्र पर सफेद चंदन से ऊं लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें. कम से कम ऐसी 21 बेल पत्र चढ़ाएं, मनोकामना पूरी होगी. जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर