Rahu Upay: राहु से होने वाले रोगों को लेकर सचेत रह सकते हैं. अनावश्यक चल रही चिंताओं से मुक्ति पाने के लिए इन उपायों को अपनाकर बचा जा सकता है.
Trending Photos
Rahu ke Upay: ज्योतिष में कुंडली के अनुसार ग्रहों का कॉम्बिनेशन, ग्रहों का बदलाव, ग्रहों की दशा और योग बहुत महत्व रखते हैं. इन सभी ग्रहों की बात करें तो लोगों में अत्यधिक भय राहु से होता है. अगर कुंडली में राहु चार्ज संभाल लें, तो व्यक्ति को वैभव और माया जाल में फंस जाता है. व्यक्ति वह महसूस करने लगता है, जो वाकई में परम सत्य नहीं है. चमक-धमक दिखाकर राहु व्यक्ति को सत्य से अलग कर देता है. राहु के प्रभाव में आकर व्यक्ति फायदे के लिए बिना सोचे-समझे कुछ भी कर गुजरता है.
मीन राशि वाले अपनाएं ये उपाय
अंतरिक्ष में ग्रहों का लगातार बदलाव देखने को मिलता है. राहु ने मीन राशि वालों को अपने गिरफ्त में ले लिया है. यदि मीन राशि वाले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी निगाह बनाएं रखेंगे, तो राहु के माया जाल से बाहर निकल सकते हैं. राहु से होने वाले रोगों को लेकर सचेत रह सकते हैं. अनावश्यक चल रही चिंताओं से मुक्ति पाने के लिए इन उपायों को अपनाकर बचा जा सकता है.