Rahu ke Upay: मीन राशि के जातक इन उपायों से कर सकते हैं राहु के कुप्रभावों को कम
Advertisement
trendingNow12038595

Rahu ke Upay: मीन राशि के जातक इन उपायों से कर सकते हैं राहु के कुप्रभावों को कम

Rahu Upay: राहु से होने वाले रोगों को लेकर सचेत रह सकते हैं. अनावश्यक चल रही चिंताओं से मुक्ति पाने के लिए इन उपायों को अपनाकर बचा जा सकता है.

Rahu ke Upay: मीन राशि के जातक इन उपायों से कर सकते हैं राहु के कुप्रभावों को कम

Rahu ke Upay: ज्योतिष में कुंडली के अनुसार ग्रहों का कॉम्बिनेशन, ग्रहों का बदलाव, ग्रहों की दशा और योग बहुत महत्व रखते हैं. इन सभी ग्रहों की बात करें तो लोगों में अत्यधिक भय राहु से होता है. अगर कुंडली में राहु चार्ज संभाल लें, तो व्यक्ति को वैभव और माया जाल में फंस जाता है. व्यक्ति वह महसूस करने लगता है, जो वाकई में परम सत्य नहीं है. चमक-धमक दिखाकर राहु व्यक्ति को सत्य से अलग कर देता है. राहु के प्रभाव में आकर व्यक्ति फायदे के लिए बिना सोचे-समझे कुछ भी कर गुजरता है. 

 

मीन राशि वाले अपनाएं ये उपाय

 

अंतरिक्ष में ग्रहों का लगातार बदलाव देखने को मिलता है. राहु ने मीन राशि वालों को अपने गिरफ्त में ले लिया है. यदि मीन राशि वाले कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी निगाह बनाएं रखेंगे, तो राहु के माया जाल से बाहर निकल सकते हैं. राहु से होने वाले रोगों को लेकर सचेत रह सकते हैं. अनावश्यक चल रही चिंताओं से मुक्ति पाने के लिए इन उपायों को अपनाकर बचा जा सकता है.

 

  • दिनचर्या में पानी का सेवन अधिक कर देना चाहिए साथ ही इस बात पर भी विशेष ध्यान रखें कि वह पानी साफ सुथरा हो बहुत देर से रखा हुआ न हो.
  • जो लोग बीमार हैं उन्हें उबले हुए पानी का ही सेवन करना चाहिए और जिन लोगों की आदत है कि वह गिलास में पानी रखकर इधर-उधर घूमने लगते हैं कुछ देर बाद वही पानी पी लेते हैं तो ऐसा करने से बचे.
  • दवाओं का सेवन बहुत ही सोच-समझकर करना है यदि आप लंबे समय से एक ही दवा का सेवन कर रहे हैं तो डॉक्टर से एक बार अवश्य संपर्क कर ले. दवाई के रिएक्शन से खतरनाक एलर्जी होने की आशंका रहती है.
  • खानपान बहुत ही अच्छा रखना होगा हेल्दी और फ्रेश भोजन ही करें यदि आप बहुत ज्यादा पैक्ड फूड या बाहर का ही भोजन करते हैं तो यह सेहत में गिरावट कर सकता है.
  • कुत्तों को रोटी और ब्रेड खिलाएं, ऐसा करने से राहु का कुप्रभाव शांत होता है. मानसिक दबाव भी कम होता है.

 

Trending news