Guru Pushya Yog: गुरु पुष्य योग में ये दो राशि के जातक बन जाएंगे धनवान, जानें किसकी खुलेगी किस्मत
Advertisement
trendingNow12523223

Guru Pushya Yog: गुरु पुष्य योग में ये दो राशि के जातक बन जाएंगे धनवान, जानें किसकी खुलेगी किस्मत

Guru Pushya Yog: गुरु पुष्य योग को काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में कल यानि कि गुरुवार के दिन इन दो राशि के जातकों की किस्मत खुल जाएगी.

Guru Pushya Yog: गुरु पुष्य योग में ये दो राशि के जातक बन जाएंगे धनवान, जानें किसकी खुलेगी किस्मत

Guru Pushya Yog 2024: ग्रहों और नक्षत्रों के अद्भुत संयोग और मिलन के बाद गुरु पुष्य योग का संयोग बनता है. इस संयोग का बनना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो ऐसा ही शुभ संयोग 21 नवंबर, 2024 यानि कि गुरुवार के दिन यह संयोग बन रहा है. इस शुभ मौके पर सोना, चांदी की खरीदारी के अलावा जमीन-जायदाद  घर और वाहन खरीदना काफी शुभ माना जाता है. 21 नवंबर, 2024 गुरुवार के दिन गुरु पुष्य योग सुबह 6 बजकर 49 से दोपहर 3 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. जिस दिन गुरु पुष्य योग बन रहा है उस दिन गुरुवार भी और गुरुवार होन ही इस योग को और खास बना रहा है.

काफी शुभ होता है यह योग

गुरु पुष्य योग काफी शुभ योग माना जाता है. इस मुहूर्त में शिक्षा ग्रहण करने की शुरुआत के अलावा नवीन कार्य की शुरुआत करने के लिए भी यह शुभ संयोग है. इस योग में महत्वपूर्ण कॉनट्रैक्टों पर हस्ताक्षर करने से बहुत ही शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता है कि इस शुभ नक्षत्र में ही देवी लक्ष्मी जी का जन्म हुआ था. तो ऐसे में इन दो राशियों को खूब लाभ होगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए पुष्य योग काफी शुभ है. ऐसे में तुला राशि के जातकों को आर्थिक लाभ हो सकती है. कल यानि कि गुरुवार को बिजनेस में अगर आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहते हैं तो यह योग भी काफी शुभ है. करियर के लिहाज से भी तुला राशि वालों के लिए पुष्य योग काफी शुभ है. 

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए भी गुरु पुष्य योग काफी शुभ है. इस शुभ योग के बनने से धनु राशि के जातक बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं. इस योग में ऐसा करना आपके लिए लाभकारी रहेगा. आर्थिक रुप से गुरुवार का दिन धनु राशि के जातकों के लिए काफी शुभ है. इस अद्भुत संयोग के कारण धनु राशि वालों के लिए इनकम में वृद्धि होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news