Laxmi Prapti Mantra: धन की देवी मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह की कृपा हो व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है. इसलिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शास्त्रों में बताए गए मंत्रों का जाप करें.
Trending Photos
Dhan Prapti Mantra: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह को समर्पित है. लक्ष्मी जी की कृपा हो तो जीवन में खूब धन-वैभव मिलता है. वहीं ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन-वैभव, विलासिता का कारक माना गया है. लिहाजा अमीर बनना चाहते हैं, यश, सौंदर्य और आकर्षण चाहते हैं तो शुक्रवार को मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का विधि-विधान से जाप करें. इससे आपके पास धन बढ़ने में देर नहीं लगेगी.
यह भी पढ़ें: इन बर्थडेट वालों के लिए दिवाली बेहद शुभ, हर नुकसान की होगी भरपाई, आएंगे सुनहरे दिन
मंत्र जाप नियम
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए मंत्र जाप करना अचूक उपाय की तरह काम करता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि मंत्र जाप नियमानुसार विधिपूर्वक किया जाए. सबसे पहले साफ कपड़े पहनें फिर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की फोटो स्थापित करें. या मंदिर में जाकर भी आसन पर बैठकर मंत्र जाप कर सकते हैं. मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं. फिर कमलगट्टे की माला से मंत्र जाप करें. जिस भी मंत्र का जाप करें, कम से कम 108 बार करें. जल्दी परिणाम पाने के लिए रोजाना यह मंत्र जाप करें, अन्यथा कम से कम हर शुक्रवार को जरूर करें. इससे ना केवल धन बढ़ता है, बल्कि सारे कामों में सफलता भी मिलने लगती है.
यह भी पढ़ें: सूर्य का राहु के नक्षत्र में प्रवेश 6 राशि वालों को पहुंचाएगा फर्श से अर्श पर, एकाएक बदलेगी जिंदगी!
मां लक्ष्मी का बीज मंत्र - 'ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः:।।'
मां लक्ष्मी का मंत्र - 'ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।'
यह भी पढ़ें: यमुना का झाग देख लिया अब बिहार की वो नदी जानिए जिसका पानी छूना भी महापाप!
कर्ज मुक्ति के लिए मंत्र - 'ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।'
धन प्राप्ति का मंत्र - 'या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥'
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)