Dhanu Kharmas 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव 15 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के धनु राशि में जाने से धनु खरमास लग जाएगा जो 1 महीने का होगा. आइए जानते हैं कि इस दौरान क्या करें और क्या नहीं.
Trending Photos
Dhanu Kharmas 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खरमास साल में दो बार पड़ता है. खरमास कब से शुरू होगा यह सूर्य की गतिविधि पर निर्भर करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव जब धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास लगता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, 15 दिसंबर 2024 से धनु खरमास लगने जा रहा है. यह खरमास 14 जवनरी 2025 को खत्म होगा. ऐसे में धनु खरमास की अवधि में क्या करें और क्या ना करें, आइए जानते हैं.
खरमास में क्या ना करें
धार्मिक परंपरा के अनुसार, धनु खरमास के दौरान किसी भी प्रकार का शुभ और मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान सूर्य का तेज कम हो जाता है.
खरमास में सगाई, मुंडन, उपनयन संस्कार, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. खरमास के दौरान ये काम बेहद अशुभ फल देने वाले माने गए हैं.
खरमास में किसी भी प्रकार के नए कार्यों को शुरू करने से भी बचना चाहिए. मान्यता है कि इस दौरान नए काम शुरू करने से उसमें सफलता नहीं मिलती है.
धनु खरमास में नए व्यापार या नए कार्य की शुरुआत करने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
खरमास में किये जा सकते हैं ये काम
खरमास में तुलसी की पूजा अत्यंत शुभ और मंगलकारी मानी गई है. ऐसे में खरमास में नियमित रूप से तुलसी में जल अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खरमास में सूर्य की उपसना अत्यंत लाभकारी है. खरमास के दौरान सूर्य को नियमित जल अर्पित करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है. जिसके परिणामस्वरूप नौकरी-व्यापार में तरक्की होती है.
खरमास के दौरान पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना जाता है. खरमास के दौरान ये काम पुण्य प्राप्ति में सहायक माने गए हैं.
खरमास में क्या ना खाएं
खरमास के दौरान तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए. इसके अलावा खरमास की अवधि में कुछ साग-सब्जियों का सेवन भी निषेध माना गया है. धार्मिक परंपरा के अनुसार, खरमास में मूली, तेल, चावल, मूंग, आंवले और तिल का सेवन नहीं करना चाहिए.