Chhath Puja 2024: पटना से दिल्ली तक छठ पर्व की रही धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला
Advertisement
trendingNow12505225

Chhath Puja 2024: पटना से दिल्ली तक छठ पर्व की रही धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

Chhath Puja 2024: भगवान सूर्य के उगते स्वरूप के अर्घ्य देने के साथ ही आज छठ पर्व 2024 का समापन हो गया. इस मौके पर देशभर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों में आस्था और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला.

Chhath Puja 2024: पटना से दिल्ली तक छठ पर्व की रही धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

Chhath Puja 2024 Last Day: देशभर में छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. छठ पर्व के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. लोग अपने परिवारों के साथ घाटों पर पहुंचे और पूरा माहौल श्रद्धा भाव से सराबोर नजर आया.  

चेन्नई के मरीना बीच पर छठ पूजा

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया. चेन्नई के मरीना बीच पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूरे भक्तिभाव के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सबके कल्याण की कामना की.

भुबनेश्वर में उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

ओडिशा की राजधानी भुबनेश्वर में भी आज सुबह श्रद्धालुओं ने पूरी उत्साह के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. कुआखई नदी के किनारे बने घाट पर श्रद्धालुओं ने अपनी वेदी बनाई और विधि विधान के साथ पूजा संपन्न की.

भगवान सूर्य से सबके कल्याण की कामना

झारखंड के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धालुओं ने आज छठ पर्व के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. रांची शहर में हुए बड़े आयोजन में श्रद्धालुओं ने सूर्य देव से सब लोगों का कल्याण करने और दुनिया में शांति बनाए रखने की कामना की. 

दिल्ली में छठ पर्व की धूम

देश की राजधानी दिल्ली में भी आज छठ पर्व की धूम रही. आईटीओ पर बने छठ घाट पर सुबह 4 बजे से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. अपने- अपने परिवारों के साथ पहुंचे लोगों ने ठंडे पानी में खड़े होकर सूर्य देव की आराधना कर उन्हें अर्घ्य दिया. 

प्रयागराज में श्रद्धालुओं का रेला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज छठ पूजा का शुरु से ही गढ़ रहा है. इस बार भी छठ पूजा का उत्साह प्रयागराज में गंगा और यमुना, दोनों के किनारों पर साफ नजर आ रहा था. आज सुबह जहां- जहां तक नजर जा रही थी, दूर दूर तक केवल श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे.

वाराणसी में छठ व्रतियों की धूम

यूपी के ही वाराणसी में भी छठ पूजा पर जबरदस्त रौनक दिखाई दी. लोग सुबह से पूजा का सामान लेकर गंगा के घाटों पर पहुंचे हुए थे, जहां पर उन्होंने गंगा के ठंडे पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. इस दौरान पुलिस के सख्त इंतजाम किए गए थे. 

कोलकाता में उगते सूर्य को अर्घ्य

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी गंगा नदी के किनारे श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा. कोलकाता में गंगा को हुगली नदी कहा जाता है. सुबह अंधेरे में ही पहुंचे श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य प्रदान किया. 

पटना में आस्था का दिखा सैलाब

बिहार में गंगा नदी के किनारे पटना कॉलेज घाट पर छठ व्रतियों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने उदय हो रहे सूर्य को अर्घ्य देकर इस त्योहार को विदाई दी. इस दौरान परिवार के बाकी लोग भी श्रद्धालुओं के साथ मौजूद रहे. 

दिल्ली की सीएम ने मनाया छठ पर्व

इससे पहले बृहस्पतिवार को लाखों श्रद्धालु दिल्ली के सैकड़ों घाटों पर एकत्र हुए थे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ पूजा के अनुष्ठानों में दूध, जल, ठेकुआ और पांच प्रकार के मौसमी फल अर्पित किये जाते हैं, जिसमें गन्ना अनिवार्य रूप से शामिल किया जाता है. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस उत्सव में भाग लिया, जिसे मुख्य रूप से दिल्ली के पूर्वांचली समुदाय द्वारा मनाया जाता है. 

इस समुदाय में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के निवासी शामिल हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गिरि नगर के बालमुकुंद खंड में पूजा में भाग लिया और श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं दीं. इस साल शहर में 1,800 स्थानों पर पूजा घाट बनाए हैं, जो 2015 के 250 से भी कम स्थानों से काफी अधिक है. 

दिल्ली में छठ पूजा का महत्व बढ़ गया है, खासकर इसलिए कि शहर के मतदाताओं में पूर्वांचली समुदाय की हिस्सेदारी करीब 30-40 प्रतिशत है. अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह काफी मायने रखता है.

Trending news