Sapne Me Tare Dekhna: सपने में तारों के दिखने के क्या होता है इसका मतलब? शुभ या अशुभ, क्या दे रहे होते संकेत
Advertisement
trendingNow12598080

Sapne Me Tare Dekhna: सपने में तारों के दिखने के क्या होता है इसका मतलब? शुभ या अशुभ, क्या दे रहे होते संकेत

Sapne Me Taron ka Najar Aana: यदि आपको सपने में तारे दिखते हैं तो इसका अर्थ क्या होता है. ऐसे सपने दिखना शुभ होता है या अशुभ. आखिर यह भविष्य के लिए कैसा संकेत दे रहे होते हैं. 

 

Sapne Me Tare Dekhna: सपने में तारों के दिखने के क्या होता है इसका मतलब? शुभ या अशुभ, क्या दे रहे होते संकेत

Meaning of seeing stars in dreams: सपनों की दुनिया भी बड़ी विचित्र है. रात में सोते हुए सपने में क्या दिख जाए, कोई नहीं बता सकता. कई बार ऐसे डरावने सपने दिख जाते हैं कि हम सिहर उठते हैं. वहीं कई बार ऐसे सपने नजर आते हैं, जिन्हें देखकर हम सोते भी खुश हो जाते हैं. इन अजीबोगरीब सपनों का क्या कोई अर्थ भी होता है या ये यूं ही दिख जाते हैं. इस बारे में लोग सोचते ही रह जाते हैं लेकिन जवाब नहीं मिलता. सपने में तारों का नजर आना भी इनमें से एक है. क्या यह सपना दिखना शुभ होता है या अशुभ. यह हमें भविष्य को लेकर किस तरह के संकेत दे रहा होता है. आइए स्वप्न शास्त्र के हिसाब से सपनों का अर्थ जानने की कोशिश करते हैं. 

सपनों में तारे दिखने का अर्थ

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपनों में टिमटिमाते हुए तारों को देखते हैं तो यह भविष्य का शुभ संकेत होता है. इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन में अब सकारात्मक बदलाव होने वाले हैं और संघर्ष भरे दिन अब बीते दिनों की बात बनने वाले हैं. यह आपको नौकरी-कारोबार में तरक्की के संकेत देता है. सपने में तारे भी अलग-अलग आकृति में दिखाई देता हैं, जो हमें अलग-अलग शुभ सूचनाओं का संकेत दे रहे होते हैं. आइए जानते हैं कि वे तारे हमें क्या संकेत दे रहे होते हैं. 

भविष्य का दे रहे होते क्या संकेत?

आकाश में टिमटिमाते तारों का नजर आना मान-सम्मान में बढ़ोतरी का संकेत दे रहा होता है. यह समाज में प्रतिष्ठा मिलने का भी इशारा करता है. सपने में तारा दिखना आपकी जॉब, बिजनेस या प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का भी संकेत दे रहा होता है. वहीं टिमटिमाते तारे कुंवारे युवकों की जल्द शादी या परिवार में किसी बच्चे के जन्म का संकेत देता है. यदि आप सपने में किसी तारे को टूटता हुआ देखते हैं तो यह आपकी अधूरी इच्छाओं और मनोकामनाओं के पूर्ण होने का भी संकेत होता है. 

इस तरह के सपने दिखें हो जाएं अलर्ट

सपने में तारे नजर आना हमेशा खुशखबरी का संकेत नहीं देते. वे कई बार भविष्य में आने वाले संकटों और परेशानियों के बारे में भी आगाह कर रहे होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में तारों को गिरते हुए देखते हैं तो यह भविष्य में किसी तरह के दुर्भाग्य या संकट का संकेत दे रहे होते हैं. इसी तरह घोर अंधेरे में यदि आपको केवल कुछ ही तारे नजर आते हैं तो यह निकट भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का इशारा कर रहे होते हैं. ऐसे में आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए और वक्त रहते ज्योतिष उपाय कर लेने चाहिए वरना आपको नुकसान हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news