Joint Family में रहते हैं तो जान लें इसके फायदे, अकेले रहने में नहीं है वो मजा!
Advertisement
trendingNow11763014

Joint Family में रहते हैं तो जान लें इसके फायदे, अकेले रहने में नहीं है वो मजा!

Why To Live In Joint Family: पहले के समय में परिवार के सभी लोग एकसाथ रहना पसंद करते थे. क्योंकि घर का बटवारा करना सही नहीं माना जाता था. लेकिन आजकल लोग अपनी सुविधा के लिए सिंगल फैमिली में रहने लगे हैं. आज हम आपको बताएं जॉइंट फैमिली में रहने के फायदों के बारे में...

 

Joint Family में रहते हैं तो जान लें इसके फायदे, अकेले रहने में नहीं है वो मजा!

Advantages Of Living In Joint Family: पुराने समय में कितने ही भाई क्यों न हों, लेकिन शादी के बाद सबका परिवार एक ही छत के नीचे रहता था. इससे आपस में प्यार बना रहता था. हालांकि इसके फायदे भी बहुत होते हैं, क्योंकि एकसाथ रहने से परिवार की हर खुशी और मुसीबत सभी की होती थी. सब लोग मिलकर हर परिस्थिति का सामना करते थे. लेकिन आज के समय में ऐसा होना नामुमकिन सा हो गया है. 

आजकल की लाइफस्टाइल में बदलाव के चलते लोग अपनी पर्सनल स्पेस को पहले रखते हैं. क्योंकि लोगों को लगता है कि जॉइंट फैमिली में परिवार की तरफ से रोक टोक ज्यादा रहती है और इससे आजादी छिन जाती है. लेकिन आपको बता दें, जॉइंट फैमिली में आप अकेले से ज्यादा सिक्योर रहते हैं. आइय जानें जॉइंट फैमिली में रहने के फायदों के बारे में...

1. हर किसी का सपोर्ट रहता है 
जॉइंट फैमिली में रहने से हर व्यक्ति को एक दूसरे का सपोर्ट रहता है. ये एक सबसे बड़ा फायदा है. इसमें आप किसी भी बड़ी परेशानी में पड़ने से मिलकर सुलझाते हैं. वहीं घर में हर जनरेशन के लोगों को परिस्थितियों का अनुभव भी होता है. घर के बड़े-बूढ़े आपको समस्या में फंसने से बचा लेते हैं.

2. जिम्मेदारी कम हो जाती है
जब आप न्यूक्लियर फैमिली में रहते हैं तो घर-बाहर दोनों की जिम्मेदारी आप पर होती है. लेकिन अगर आप जॉइंट फैमिली में रहते हैं, तो इससे आपकी अधिकतर जिम्मेदारियां बंट जाती हैं. ऐसे में किसी एक को दूसरे पर डिपेंड नहीं होना पड़ता है. वहीं न्यूक्लियर फैमिल में पार्टनर का सपोर्टिव होना बहुत जरूरी होता है. वरना जिंदगी बहुत कठिन लगने लगती है. 

3. पैसों की दिक्कत कम होती है 
जब हम जॉइंट फैमिली की बात करते हैं, तो आपको लगता होगा कि इसमें घर का खर्च डबल हो जाता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. बल्कि जॉइंट फैमिली में खर्चे ही बंट जाते हैं. ये खर्चे वास्तव में अकेले रहने से ज्यादा नहीं होते हैं. वहीं कुछ भी करने से पहले आपको अपना बैंक बैलेंस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसलिए जॉइंट फैमिली में रहने वाला इंसान अधिक खुशी भी महसूस करता है, फिर आप अकेले वो लाइफ के मजे नहीं जी सकते हैं.

Trending news