Mother-Daughter Relation: मां और बेटी के रिश्ते को बनाना है मजबूत, तो इन बातों का रखें ख्याल
Advertisement
trendingNow11743460

Mother-Daughter Relation: मां और बेटी के रिश्ते को बनाना है मजबूत, तो इन बातों का रखें ख्याल

Mother Daughter Relationship Tips: मां और उसके बच्चों का प्यार अनमोल होता है. इस रिश्ते से बढ़कर इस दुनिया में कोई दूसरा रिश्ता नहीं है. वहीं मां का बेटी के साथ रिश्ता कुछ खास और खूबसूरत होता है. एक मां अपनी बेटी में खुद का बचपना देखती है. साथ ही अपने सपनों को बेटी के जरिए पूरा होने की राह भी देखती है. 

 

Mother-Daughter Relation: मां और बेटी के रिश्ते को बनाना है मजबूत, तो इन बातों का रखें ख्याल

Mother Daughter Relationship Tips: मां और उसके बच्चों का प्यार अनमोल होता है. इस रिश्ते से बढ़कर इस दुनिया में कोई दूसरा रिश्ता नहीं है. वहीं मां का बेटी के साथ रिश्ता कुछ खास और खूबसूरत होता है. एक मां अपनी बेटी में खुद का बचपना देखती है. साथ ही अपने सपनों को बेटी के जरिए पूरा होने की राह भी देखती है. 

ऐसे में जब संतान की उम्र बढ़ने लगती हाै, तो मां और बेटी का रिश्ता सहेलियों जैसा हो जाता है. क्योंकि उस वक्त बेटियां अपनी मां से हर वो बात शेयर करने लगती है, जो एक अच्छी सहेली से किया जा सकता है. हालांकि कई बार मां और बेटी के रिश्ते में दरार आने जैसी स्थिति भी बन जाती है. इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर समस्याओं को समय रहते सुलझा लिया जाए तो उनके बीच कभी अनबन नहीं होगी. आइये जानें कैसे...

1. ज्यादा रोक टोक न करें 
जब बेटी बड़ी हो जाती है, तो मां उसे जीवन जीने के तमाम ढंग सिखाती है. ऐसे में मां की चिंता और फिक्र के कारण अक्सर बेटी पर रोक टोक होने लगती है. बेटी को जब मां हर समय ये बताती हैं कि क्या काम कैसे करना है, तो यहां पर रिश्ते में अनबन होने लगती है. इसलिए मां हर समय अपनी बेटी पर रोक टोक से बचे. 

2. तुलना न करें 
अक्सर माएं अपने बच्चों की तुलना दूसरे अभिभावक के बच्चों से करने लगती हैं, जो कि बहुत गलत है. इसका बुरा असर बच्चों पर पड़ता है. अगर आपको अपनी बेटी में कोई कमी नजर आती है, तो उसे समझाएं और सिखाएं. वहीं कभी भी अपनी बेटी के सामने दूसरे के बच्चों की तारीफ न करें. ऐसा अगर अक्सर मां करती हैं, तो बेटी इस बात को दिल पर ले लेती है, और दोनों के रिश्ते में खटास आ जाती है.

3. गलतियों पर डांटे नहीं
गलतियां बच्चों से ही होती हैं. अगर आपकी बेटी से कोई गलती हो भी गी है, तो उसे समझाएं कि दोबारा वह ऐसा न करें. हालांकि हर मां सबसे पहले गलती होने पर बच्चों को डांटने लग जाती है. लेकिन डांटने से बच्चे में सुधार नहीं आता है, बल्कि और बिगड़ जाते हैं बच्चे.

Trending news