Trending Photos
कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि वैज्ञानिकों ने दावा किया कि दो दर्जन से ज्यादा वायरस मिले हैं, जिनमें से एक झील के नीचे जमा हुआ था और वह करीब 48,500 साल से ज्यादा पुराना है. वैज्ञानिकों ने 13 नए पैथोजेन को पुनर्जीवित किया और उनकी खासियत बताई. इनको जॉम्बी वायरस नाम दिया गया है. रिसर्चर्स के अनुसार, जमी हुई बर्फ में हजारों वर्ष तक यह वायरस जिंदा रहे. अमेरिका में फिलाडेल्फिया की सड़कों पर कुछ ऐसे सीन्स देखने को मिले, जिसपर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता. वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई जॉम्बी दिन के उजाले में रास्ते पर बिना किसी डर के घूम-फिर रहा है.
सड़क पर बेसुध होकर घूमते दिखे लोग
किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में इस घटना को कैद कर लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि यह जॉम्बी या ड्रग्स से है या फिर कोई प्रैंक वीडियो बना रहा है. लोगों ने यह भी कहा कि हो सकता है कि यह किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है. जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि अमेरिका के फिलाडेल्फिया की सड़कों पर लोग अजीबोगरीब हरकत कर रहे हैं. खुले मुंह के साथ चलने वाली महिला पैरों के बल झुकी हुई है और बेसुध होकर फुटपाथ पर चलने की कोशिश कर रही है. इस क्लिप में एक और शख्स शहर में अजीबोगरीब हरकत करता हुआ दिखाई दिया.
Brooo, what’s happening in the USA? pic.twitter.com/hUJCjZ5Xlx
— Oyindamola (@dammiedammie35) December 6, 2022
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
ट्विटर पर @Oyindamola नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भाई, ये यूएसए में क्या हो रहा है?' इस वीडियो को अब तक 2 लाख 50 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में कुछ लोगों ने पुराने वीडियो शेयर किए, जबकि एक यूजर ने तो नाइजीरिया का भी वीडियो शेयर किया, जिसमें लोग आंखें बंद करके खड़े हुए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यहां देखो जरा, जब मैं ड्रग्स लेता हूं तो चांद पर चला जाता हूं. हां सही सुना चांद पर.' वहीं, किसी ने मजाक बनाते हुए नशे में धुत एक शख्स का वीडियो पोस्ट कर दिया.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं