सिर्फ 9 साल की हरियाणवी बच्ची ने की 75 किलो की डेडलिफ्ट, यूजर्स बोले- इस उम्र में स्कूल बैग भी नहीं उठा पाते थे
Advertisement
trendingNow12196134

सिर्फ 9 साल की हरियाणवी बच्ची ने की 75 किलो की डेडलिफ्ट, यूजर्स बोले- इस उम्र में स्कूल बैग भी नहीं उठा पाते थे

Haryanvi Girl Deadlift: इंटरनेट पर इतनी कम उम्र में ऐसी प्रतिभा देखने को कम ही मिलती है. हरियाणा के पंचकुला की नौ साल की बच्ची अर्शिया गोस्वामी अपने कमाल के वेटलिफ्टिंग स्किल्स की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.

 

सिर्फ 9 साल की हरियाणवी बच्ची ने की 75 किलो की डेडलिफ्ट, यूजर्स बोले- इस उम्र में स्कूल बैग भी नहीं उठा पाते थे

Haryana Girl Stuns Video: इंटरनेट पर इतनी कम उम्र में ऐसी प्रतिभा देखने को कम ही मिलती है. हरियाणा के पंचकुला की नौ साल की बच्ची अर्शिया गोस्वामी अपने कमाल के वेटलिफ्टिंग स्किल्स की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. ये पहली बार नहीं है जब अर्शिया ने रिकॉर्ड बनाया है. साल 2021 में सिर्फ छह साल की उम्र में ही वो 45 किलो वजन उठाकर सबसे कम उम्र की डेडलिफ्टर बन गई थीं. और अब वो फिर कमाल कर रही हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में वो इतनी आसानी से 75 किलो वजन उठा रही हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Fact Check: सूजी हुई आंखें, कटे होंठ; सीमा हैदर के चेहरे पर कैसे लगी चोट? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

डेड लिफ्ट करने वाली बच्ची हुई वायरल

वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अर्शिया गोस्वामी, भारत की 'सबसे कम उम्र की डेडलिफ्टर' जो सिर्फ 9 साल की उम्र में 75 किलो वजन उठा सकती हैं." अर्शिया की इस कमाल की प्रतिभा को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए, कई पेशेवर खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों को उनकी चिंता भी हुई. एक यूजर ने लिखा, "क्या वो इतना वजन उठाने के लिए बहुत छोटी नहीं है? उसकी रीढ़ की हड्डी अभी पूरी तरह से विकसित भी नहीं हुई है, इतना वजन सहने के लिए." दूसरे यूजर ने लिखा, " इतनी कम उम्र में इतना वजन उठाने से हड्डियों की ग्रोथ रुक तो नहीं जाएगी?"

यह भी पढ़ें:पेरिस में दिखा खुद से साफ-सफाई कर लेने वाला अनोखा टॉयलेट, CCTV फुटेज ने चौंकाया

पोस्ट पर लोगों ने दिए अपने-अपने रिएक्शन

वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा, "अर्शिया गोस्वामी की ये कमाल की उपलब्धि है. इतनी कम उम्र में इतनी ताकत और लगन दिखाना वाकई प्रेरणादायक है. सभी उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए मिसाल है." चौथे यूजर ने लिखा, "मैं भले ही दूसरे बच्चों के लिए इसकी सलाह नहीं दूंगा, लेकिन जहां तक अर्शिया की बात है, तो उसकी पोजीशन बिल्कुल सही दिख रही है और वो सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख रही है, वेटलिफ्टिंग बेल्ट पहनकर. वाह अर्शिया गोस्वामी." पांचवें यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "वो भले ही 9 साल की है, लेकिन इस वजन को उठाने के बाद उसकी हड्डियां 78 साल की हो गई होंगी."

Trending news