Trending Photos
वायरल न्यूज: कई बार तलाक का मामला काफी उलझ जाता है और बहुत तनावपूर्ण हो जाता है, खासकर अगर इसमें बेवफाई शामिल हो. ऐसे में दोनों पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ते हैं और संपत्ति बंटवारे और हर्जाना पाने के लिए कानूनी दांव-पेच का सहारा लेते हैं. साल 2009 में, न्यूयॉर्क के एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी से किडनी को वापस मांगा था जो उसने उसे डोनेट किया था, नहीं तो इसके बदले उसने 1.5 मिलियन डॉलर का मुआवजा मांगा था. डॉ रिचर्ड बटिस्टा ने 2001 में अपनी पूर्व पत्नी डॉनेल बटिस्टा को अपनी किडनी दे दी थी, क्योंकि उसे किडनी ट्रांसप्लांट कराना पड़ा था.
अलग होते ही अपनी किडनी मांगी वापस
इस कपल की मुलाकात उस अस्पताल में ही हुई थी जहां डॉनेल नर्स बनने की ट्रेनिंग ले रही थी. एनबीसी न्यूज के अनुसार, इस कपल ने 1990 में शादी कर ली थी. हालांकि, डॉनेल ने अपने पति से किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के चार साल बाद जुलाई 2005 में तलाक की डिमांड की थी. रिचर्ड और डॉनेल का तलाक का मामला बहुत तनाव भरा रहा और 2009 में सुर्खियों में छा गया क्योंकि ये मामला 4 साल से भी ज्यादा चला. नासाउ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के सर्जन रिचर्ड बटिस्टा ने किडनी और 1.5 मिलियन डॉलर हर्जाने की मांग को लेकर सार्वजनिक तौर पर सामने आने का फैसला किया, क्योंकि वह बातचीत से निराश हो गए थे.
शादी बचाने के चक्कर में शख्स ने दी थी किडनी
सर्जन ने दावा किया कि उनकी पत्नी उन्हें कई महीनों तक उनके तीन बच्चों से मिलने से रोक रही थी. उन्होंने मीडिया से कहा, "यह मेरा आखिरी सहारा है, मैं यह सार्वजनिक रूप से नहीं करना चाहता था." रिचर्ड का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को किडनी इसलिए दी थी कि उन्हें लगा इससे उनकी शादी बच जाएगी. उनका कहना था, "मेरी पहली प्राथमिकता उन्हें बचाना था. दूसरा फायदा ये था कि इससे शादी फिर से चल पड़ेगी." लेकिन डॉक्टर के अनुसार, किडनी ट्रांसप्लांट के डेढ़ या दो साल के बाद डॉनेल के दूसरे मर्दों से संबंध बनने शुरू हो गए.