Trending Photos
Bike Accident: आईएमटी मानेसर में एक अजीबोगरीब घटना हुई. एक मोबाइल स्नैचर ने बाइक का संतुलन खो दिया और हादसे का शिकार हो गया. मगर, दिलचस्प बात ये है कि जिसे उसने कुछ ही पल पहले लूटा था, वही शख्स प्रमोद कुमार उसे बचाने के लिए आगे आया और घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. यह घटना बीते सोमवार शाम करीब 6:10 बजे ऑटोटेक पार्क के पास सेक्टर 8 में हुई. यह एक हैरान कर देने वाली घटना है. कपड़े बनाने वाली एक कंपनी में काम करने वाले 30 साल के प्रमोद कुमार अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे थे.
फोन छीनने वाला का हुआ बाइक एक्सीडेंट
उस घटना के बारे में बताते हुए प्रमोद ने कहा, "मैं सड़क किनारे खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था, तभी यमाहा आर15 बाइक पर एक आदमी डीआरआई चौक की तरफ से आया और मेरा फोन छीन लिया. वो आगे केएमपी की तरफ तेजी से भागने लगा, लेकिन करीब 200 मीटर आगे जाकर उसका बाइक स्किड हुआ और वो जमीन पर गिर गया." बदमाश के गिरते ही प्रमोद झटपट उसकी तरफ दौड़े. आदमी बेहोश और बुरी तरह घायल था. प्रमोद ने तुरंत 112 पर फोन लगाया. चोटों के कारण बदमाश कुछ बोल नहीं पा रहा था, लेकिन प्रमोद ने उसकी कमर में बंधे बैग में अपना छीना हुआ फोन देखा. पुलिस को इस बारे में बताया गया और घायल बदमाश को अस्पताल ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस आई.
सिर, मुंह और नाक पर गंभीर चोटें
मानेसर थाने के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाश करीब 25 साल का एक युवक है, उसके सिर, मुंह और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं और उसकी सर्जरी की गई है. एसएचओ ने बताया, "वह गंभीर रूप से घायल है और उसे 10वें सेक्टर के सरकारी अस्पताल में पुलिस निगरानी में भर्ती कराया गया है. उसके चेहरे पर घाव हैं और हमें उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला." फोन छिन जाने के बाद प्रमोद कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379ए (चोरी) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. बदमाश अभी घायल है और बयान नहीं दे पा रहा है, जिससे जांच में थोड़ी रुकावट आ रही है. लेकिन एक चौंकाने वाले मोड़ में, पुलिस ने प्रमोद का फोन ही नहीं बल्कि बदमाश के पास से पांच और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.