चीयर गर्ल्स के पीछे ऐसी हरकत करने लगा ये शख्स, देखता रह गया सेक्युरिटी गार्ड; Video वायरल
Advertisement
trendingNow11705737

चीयर गर्ल्स के पीछे ऐसी हरकत करने लगा ये शख्स, देखता रह गया सेक्युरिटी गार्ड; Video वायरल

Viral Video: पब्लिकली डांस कर पाना सबके बस की बात नहीं होती. कई लोग इसमें शरमा जाते हैं और ऐसा करने से इनकार कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी हंस पड़े.

 

चीयर गर्ल्स के पीछे ऐसी हरकत करने लगा ये शख्स, देखता रह गया सेक्युरिटी गार्ड; Video वायरल

Cheer Girls Video: जैसा कि आप आईपीएल में होने वाले मैचों के दौरान चीयर गर्ल्स को डांस करते हुए जरूर देखते होंगे. वह हर चौके-छक्के या फिर विकेट के गिरने पर डांस करती हैं और फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं. हालांकि, इस दौरान फैन्स भी इसका लुफ्त उठाने में जरा भी नहीं चूकते. स्टेडियम में आने वाले फैन्स भी चौके-छक्कों की बारिश होने पर झूम जाते हैं और खूब एन्जॉय करते हैं. पब्लिकली डांस कर पाना सबके बस की बात नहीं होती. कई लोग इसमें शरमा जाते हैं और ऐसा करने से इनकार कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी हंस पड़े.

चीयर गर्ल के पीछे खड़े होकर करने लगा डांस

हुनर होने के बावजूद हर कोई भीड़ भरे कार्यक्रमों में डांस नहीं कर सकता. अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में चीयरलीडर्स को नाचते और तालियां बजाते और मैदान पर जूझ रही टीमों का हौसला बढ़ाते हुए देखा जा सकता है. वे जहां खिलाड़ियों के भीतर हौसले को बढ़ाते हैं, वहीं वे दर्शकों का ध्यान भी खींचते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें दर्शक और चीयर गर्ल्स लोगों का मनोरंजन करने के लिए मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हम आपके लिए दो वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें एक युवा स्टेडियम में चीयर गर्ल्स की नकल करते और म्यूजिक बीट्स पर झूमते नजर आ रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paraliya Rahul (@army_lover_rahul_303)

 

 

वीडियो देखकर लोग भी रह गए दंग

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि चीयर गर्ल्स बाउंड्री के बाहर डांस करती नजर आ रही हैं. इसी बीच चीयर गर्ल्स के पीछे स्टैंड में खड़ा एक युवक लड़कियों के मूव्स को कॉपी करता नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक आईपीएल मैच के दौरान गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह घटना कैद हुई थी. आर्मी_लवर_राहुल_303 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. यहां तक कि कई यूजर्स ने डांस करने और शो को चुराने के लिए युवाओं के आत्मविश्वास की सराहना की.

जरूर पढ़ें-

शेरनी ने किया 4-5 बार अटैक, हिरण ने बना डाला मजाक, हर बार दी ऐसी पटखनी
शादी कराते-कराते पंडित जी को चढ़ा फिल्मी खुमार, दूल्हा-दुल्हन के सामने बोले- तुम्हे

 

Trending news