Shocking: ऑफिस में ऐसे कपड़े पहनकर पहुंची महिला तो कंपनी ने कर दी ये कार्रवाई!
Advertisement
trendingNow11410132

Shocking: ऑफिस में ऐसे कपड़े पहनकर पहुंची महिला तो कंपनी ने कर दी ये कार्रवाई!

Dress Codes: एक महिला के कपड़े उसके लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं. ऑफिस (Office) में महिला ऐसे कपड़े पहनकर गई कि कंपनी ने महिला के ऊपर कार्रवाई कर दी. महिला का एक वीडियो इंटरनेट (Internet) पर भी वायरल हो रहा है. 

Shocking: ऑफिस में ऐसे कपड़े पहनकर पहुंची महिला तो कंपनी ने कर दी ये कार्रवाई!

Company Action: पहनावे की वजह से अक्सर सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं. लेकिन इस तरीके का मामला आपने भी शायद कभी नहीं सुना होगा. एक महिला का दावा (Claim) है कि उसे कंपनी ने उसके पहनावे की वजह से घर भेज दिया. इस महिला ने वही कपड़े पहनकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. 

महिला ने किया सवाल

डीप वी नेक टॉप और ब्लैक ट्राउजर में इस महिला ने वीडियो शूट (Shoot) किया और पूरे मामले के बारे में बताया. महिला ने लोगों से सवाल भी किया है कि क्या कंपनी के इस एक्शन के बाद उसे जॉब (Job) छोड़ देनी चाहिए. इस केस को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि महिला का पहनावा ऑफिस (Office) के लोगों के लिए डिस्ट्रैक्टिंग साबित हो सकता है.  

कंपनी की कार्रवाई

कई लोगों ने वीडियो देखकर महिला को सुंदर और प्रोफेशनल (Professional) करार दिया. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया गया है. कंपनी ने महिला की ड्रेस (Outfit) की वजह से उसे ऑफिस से घर भेज दिया. कंपनी की इस कार्रवाई पर महिला ने लोगों से उनकी राय मांगी है. महिला के आउटफिट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) सामने आ रही है, कुछ लोग पहनावे को ठीक तो कुछ लोग कंपनी के फैसले को सही बता रहे हैं. 

वायरल हुआ मामला

ये केस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. हालांकि कंपनी की तरफ से महिला की ड्रेस में क्या दिक्कत थी, इस पर कोई स्पष्टीकरण (Clarification) नहीं दिया गया है. कपड़ों की वजह से महिला को काफी नुकसान उठाना पड़ा. कमेंट सेक्शन भी दो हिस्सों में बंटा दिखाई दिया, एक महिला के सपोर्ट (Support) में तो दूसरा महिला के खिलाफ बोलता नजर आया.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news