बदलाव केवल अवतारों के आने से नहीं होता... RSS की बैठक में भागवत ने कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12608505

बदलाव केवल अवतारों के आने से नहीं होता... RSS की बैठक में भागवत ने कही बड़ी बात

Kerala News: सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिनों की केरल यात्रा पर हैं. उन्होंने यहां रविवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की ताकत एकजुटता में निहित है, जो सफल और विजयी है. RSS चीफ ने कहा कि भारत एक ताकतवर राष्ट्र के रूप में उभर रहा है.

 

बदलाव केवल अवतारों के आने से नहीं होता... RSS की बैठक में भागवत ने कही बड़ी बात

Kerala News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS ) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत की ताकत एकजुटता में निहित है, जो सफल और विजयी है. केरल के वडयाम्बडी में आरएसएस की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू जीवन शैली सभी मुद्दों का समाधान प्रदान करती है और दुनिया में परम शांति लाती है. भागवत ने कहा कि आरएसएस हिंदू समाज को एकजुट कर रहा है और धर्म की रक्षा के जरिए से दुनिया को सार्थक समाधान प्रदान कर रहा है. 

उन्होंने कहा, "बदलाव केवल अवतारों के आने से नहीं होता." उन्होंने कहा, "ऐसा कहा जाता है कि जो लोग खुद की रक्षा नहीं कर पाते, उन्हें भगवान भी नहीं बचा सकते. हम भारत की संतान हैं. अगर हमारी मातृभूमि लाखों बच्चों के होते हुए भी कमजोर हो जाती है, तो हमारा क्या कर्तव्य है?"

उन्होंने आगे कहा, "इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए हमें ताकत की आवश्यकता है, ताकत को प्रभावी बनाने के लिए हमें अनुशासन और ज्ञान की आवश्यकता है." भागवत ने कहा, "परिस्थितियों की परवाह किए बिना दृढ़ निश्चय और मकसद की अटूट भावना आवश्यक है."

RSS का मुख्य मिशन 
उन्होंने कहा कि केवल ऐसे मानव विकास को बढ़ावा देना ही RSS का मुख्य मिशन है. उन्होंने कहा कि भारत भी अलग-अलग संघर्षों को देख रहा है - किसान, उपभोक्ता, श्रमिक और यहां तक ​​कि सत्तारूढ़ और विपक्षी दल भी आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंग लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे समस्याओं की सूची बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि हालांकि, इन मुद्दों का समाधान भारत के भीतर ही है. भागवत ने कहा, "भारतीय दर्शन सभी को एकजुट करने के बारे में है."

5 दिनों के लिए केरल  केरल यात्रा पर हैं भागवत
उन्होंने कहा कि भारत विश्व के फायदे के लिए एक ताकतवर राष्ट्र के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी विशिष्ट विशेषता इसकी अनूठी सांस्कृतिक एकता है जो विविधता को अपने में समाहित करती है. उन्होंने कहा, "यह वह भूमि है जहां लोग काशी से गंगा जल लेकर आते हैं और रामेश्वरम में इसे चढ़ाते हैं. कालडि में जन्मे आदि शंकराचार्य ने देश के चारों कोनों में मठों की स्थापना करके इस एकता को मजबूत किया." बैठक में आरएसएस के दक्षिण क्षेत्र संघचालक आर. वन्नियाराजन और दक्षिण केरल प्रांत संघचालक एम एस रामेसन मौजूद थे. भागवत कुछ संगठनात्मक गतिविधियों में शामिल होने के लिए 16 से 21 जनवरी तक केरल की यात्रा पर हैं.  ( भाषा इनपुट के साथ )

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news