Snake Free Indian State: भारत सांपों की विविधता के लिए जाना जाता है, जहां करीब 350 प्रजातियां पाई जाती हैं. भारत के हर कोने में सांप पाए जाते हैं, केरल की पहचान एक ऐसे स्टेट के तौर पर होती है, जहां सबसे ज्यादा सांप पाए जाते हैं. केरल में सबसे ज्यादा प्रजाति के सांप मिलते हैं, इसलिए इसे सांपों का घर भी कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का एक ऐसा राज्य भी है, जहां एक भी सांप नहीं पाया जाता?
हम बात कर रहे हैं लक्षद्वीप की, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के अलावा एक और वजह से जाना जाता है. इस यूनियन टेरिटरी को स्नेक-फ्री राज्य कहा जाता है, अपनी इस अनोखी पहचान के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं इस जगह की खासियतें और दिलचस्प फैक्ट्स...
फ्लोरा एंड फौना ऑफ लक्षद्वीप के मुताबिक, लक्षद्वीप ऐसा इकलौता राज्य है जहां सांप नहीं पाए जाते. लक्षद्वीप 36 छोटे-छोटे द्वीपों का समूह है, जो अपनी विशिष्ट भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थितियों के कारण सांपों से मुक्त है.
लक्षद्वीप कुल 32 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और इसकी जनसंख्या लगभग 64,000 है. यहां की 96% आबादी मुसलमान है, जबकि बाकी हिस्से में हिंदू, बौद्ध और अन्य धर्मों के लोग रहते हैं. इस केंद्र शासित प्रदेश में केवल 10 द्वीपों पर आबादी है.
लक्षद्वीप की एक और खासियत यह है कि यहां कुत्ते भी नहीं पाए जाते. प्रशासन ने इसे सांप और कुत्ता मुक्त रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. यही वजह है कि लक्षद्वीप को रेबीज-फ्री राज्य का दर्जा भी दिया गया है.
लक्षद्वीप में साइरेनिया या 'समुद्री गाय' जैसे दुर्लभ प्राणी पाए जाते हैं. ये जीव विलुप्ति के कगार पर हैं और इस क्षेत्र के पर्यावरण की विशिष्टता को दर्शाते हैं. यहां कौवों की संख्या भी काफी ज्यादा है, खासकर पिट्टी द्वीप पर.
लक्षद्वीप के अलावा, आयरलैंड और न्यूजीलैंड भी ऐसे स्थान हैं जहां सांप नहीं पाए जाते. इन जगहों की भौगोलिक संरचना और पर्यावरणीय कारक इसे सांपों के लिए अनुपयुक्त बनाते हैं.
लक्षद्वीप की अनोखी संस्कृति, स्वच्छता और प्राकृतिक सौंदर्य इसे पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाते हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को कुत्ता या अन्य प्रतिबंधित जीव लाने की अनुमति नहीं है, जिससे राज्य की प्राकृतिक विरासत संरक्षित रहती है.
लक्षद्वीप की भौगोलिक संरचना और समुद्र से घिरे होने के कारण सांप यहां तक नहीं पहुंच पाते. यह अनोखी स्थिति इसे भारत का सबसे अलग राज्य बनाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़