Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नहीं सुलझ रही रहस्यमयी बीमारी की गुत्थी.. 17वीं मौत से दहशत में गांव वाले, दिल्ली से पहुंचे एक्सपर्ट्स
Advertisement
trendingNow12608500

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नहीं सुलझ रही रहस्यमयी बीमारी की गुत्थी.. 17वीं मौत से दहशत में गांव वाले, दिल्ली से पहुंचे एक्सपर्ट्स

Budhal Village Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बुधल गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है. रविवार को मोहम्मद असलम के छठे और आखिरी बच्चे यासमीन जान की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नहीं सुलझ रही रहस्यमयी बीमारी की गुत्थी.. 17वीं मौत से दहशत में गांव वाले, दिल्ली से पहुंचे एक्सपर्ट्स

Budhal Village Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बुधल गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है. रविवार को मोहम्मद असलम के छठे और आखिरी बच्चे यासमीन जान की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. यासमीन को गंभीर हालत में जीएमसी जम्मू रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मोहम्मद असलम अब इस बीमारी के कारण अपने सभी छह बच्चों को खो चुके हैं.

बीमारी का कारण अब तक अज्ञात

स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बीमारी के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. देश के कई प्रमुख संस्थानों में जांच के बावजूद किसी वायरस या संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. यह रहस्य और गहराता जा रहा है. जिससे गांव के लोग भय और असमंजस में हैं.

केंद्र की विशेषज्ञ टीम जांच में जुटी

रहस्यमय मौतों की जांच के लिए केंद्र सरकार की एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ टीम रविवार को बुधल गांव पहुंची. यह टीम बीमारी के कारणों का पता लगाने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम कर रही है. टीम का गठन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर किया गया है.

उपराज्यपाल का बयान

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन मौतों को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं. लेकिन अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने विशेषज्ञों की टीम भेजने का आदेश दिया है. जो गांव में रहस्यमय मौतों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है.

पुलिस की एसआईटी भी कर रही है जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है. यह टीम स्थानीय स्तर पर मौतों के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इन मौतों के पीछे कोई साजिश या अन्य कारण तो नहीं हैं.

गांव में डर और निराशा का माहौल

बुधल गांव के लोग इस बीमारी से बेहद डरे हुए हैं. लगातार हो रही मौतों ने गांव में दहशत फैला दी है. मोहम्मद असलम जैसे परिवार, जिन्होंने अपने सभी बच्चों को खो दिया है.. अब पूरी तरह टूट चुके हैं. स्थानीय लोग सरकार और विशेषज्ञों से जल्द से जल्द इस बीमारी के कारणों का पता लगाने और उपाय करने की अपील कर रहे हैं.

केंद्रीय टीम का दौरा और आगे की प्रक्रिया

विशेषज्ञ टीम ने गांव का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. टीम ने स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं और पानी, भोजन आदि के नमूने लिए हैं. उम्मीद है कि इन नमूनों की जांच के बाद बीमारी के कारणों का खुलासा होगा. राजौरी के बुधल गांव में रहस्यमयी बीमारी से हो रही मौतें सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news