IMD Weather Forecast: दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर तक मौसम अभी ठंडा है. चिल्लई कलां का दौर खत्म होने वाला है. इस बीच मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है.
Trending Photos
Delhi NCR Weather: बेमौसम बरसात जैसे मौसम के अचानक यू टर्न लेने जैसे मौकों पर कवियों-गीतकारों के दिमाग में 'आज मौसम बड़ा बेईमान है...' जैसे गीत लिखने का माहौल बना होगा. बिना बादल घुमड़े भारी बरसात हो या तापमान अचानक अप्रत्याशित घट-बढ़ जाए या फिर बर्फबारी हो जाए, असामान्य मौसमी गतिविधियों की चर्चा देश में आए दिन होती रहती है. सर्दी, गर्मी और मॉनसून के दौरान अक्सर मौसम के मिजाज का सही अनुमान लगाने में वैज्ञानिक फेल हो जाते हैं. एरर से बचने के लिए मौसम विभाग (IMD) नई मशीनों और सैटेलाइट के जरिए सिस्टम लगातार अपडेट कर रहा है. इस बीच दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत की ठंड को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आप जरा भी लापरवाही मत बरतिए क्योंकि सर्दी का सीजन अभी बाकी है'.
मौसम विभाग की डरावनी चेतावनी
दिल्ली में मौसम अपडेट को लेकर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, 'दो पश्चिमी विक्षोभों के कारण आने वाले आने वाले पांच दिनों में पश्चिमी हिमालय, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
ठंड के प्रकोप के बीच आसमानी आफत
आईएमडी ने बताया कि 22 और 23 तारीख को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, दिल्ली एनसीआर, उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश में घना और बहुत घना कोहरा भी छाया रहेगा. जाहिर है कि पहाड़ों की भीषण बर्फबारी और शीतलहर का सीधा असर दिल्ली एनसीआर पर पड़ता है, इसलिए उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप अभी कुछ दिन और रहेगा.
ये भी पढ़ें- दाढ़ी बढ़ाकर आतंकियों के कैंप में चला गया वो मेजर, देश को याद है एक बहादुर ऐसा भी था
उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर तक मौसम अभी ठंडा है. चिल्लई कलां का दौर खत्म होने वाला है. इससे पहले कश्मीर घाटी के न्यूनतम तापमान में मामूली बढो़तरी से स्थानीय निवासियों को हाड़कंपाने वाली ठंड से आंशिक राहत मिली है. हालांकि, अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी क्योंकि घाटी के कई हिस्सों में 24 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें- कहां छिपा था 'दिल्ली का कसाई' चंद्रकांत झा, पुलिस को भेजता था अधकटी लाश का पता
शनिवार रात को कश्मीर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. श्रीनगर में पारा शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो पिछली रात के तापमान (शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे) कम है. दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक पहलगाम में तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के तापमान (शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे) से मामूली ज्यादा है. स्कीइंग के लिए मशहूर उत्तरी कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस, पंपोर शहर के कोनीबल में शून्य से दो डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस और कोकरनाग में शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. खासकर 'अगले 24 घंटों में कई इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान है. 22 से 23 जनवरी तक जम्मू में हल्की से मध्यम बारिश और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की संभावना है. 24 से 28 जनवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने का अनुमान है और 29 से 31 जनवरी तक फिर से बारिश होने का पूर्वानुमान है.