Aeroplane Fact: हवाई सफर में क्यों दर्द देता है कान, कहां चला जाता है खाने का स्वाद; जानिए असल वजह
topStories1hindi1562250

Aeroplane Fact: हवाई सफर में क्यों दर्द देता है कान, कहां चला जाता है खाने का स्वाद; जानिए असल वजह

Travel Tips: ज्यादातर लोगों ने हवाई जहाज में ऑक्सीजन मास्क देखा होगा. आपको बता दें कि इसमें केवल 15 से 17 मिनट की ऑक्सीजन मौजूद होती है. कई बार हवाई सफर करते हुए यात्रियों को ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, तब इनका इस्तेमाल किया जाता है.

Aeroplane Fact: हवाई सफर में क्यों दर्द देता है कान, कहां चला जाता है खाने का स्वाद; जानिए असल वजह

Flight Attendant Secrets: जब भी आपने कभी हवाई जहाज में यात्रा की होगी वहां एक चीज जरूर नोटिस की होगी. जब हवाई जहाज रनवे से टेक ऑफ होता है, तब यात्री के कान में काफी दर्द महसूस होता है. इसके साथ ही जब एयरोप्लेन लैंड करता है, तब भी हल्का सा दर्द महसूस होता है. कई बार कान में दर्द ही नहीं होता बल्कि कान बंद हो जाता है और कोई दबी हुई आवाज भी सुनाई देती है. क्या आपने कभी सोचा ऐसा क्यों होता है?


लाइव टीवी

Trending news