Business Idea: इस फूल वाले पेड़ से होगी अंधाधुंध कमाई, जड़ से लेकर तना तक ब‍िकता है अच्‍छे रेट में
Advertisement
trendingNow11577928

Business Idea: इस फूल वाले पेड़ से होगी अंधाधुंध कमाई, जड़ से लेकर तना तक ब‍िकता है अच्‍छे रेट में

Gulkhaira Plant: आज हम आपको एक ऐसी ही खेती के बारे मे बता रहे हैं, जिसे करके आप काफी कमाई कर सकते हैं. इस खेती का नाम है गुलखैरा की खेती, इसका एक-एक ह‍िस्‍सा बाजार में बिक जाता है. इसका इस्तेमाल दवाइयों में सबसे ज्‍यादा किया जाता है.

Business Idea: इस फूल वाले पेड़ से होगी अंधाधुंध कमाई, जड़ से लेकर तना तक ब‍िकता है अच्‍छे रेट में

Gulkhaira Medicinal Plant Farming: आजकल लोग बिजनेस से काफी मुनाफा कमा रहे है. आप अलग-अलग तरह के बिजनेस करके कमाई कर सकते हैं. क‍िसान भी अलग-अलग प्रकार की खेती से पैसा कमा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही खेती के बारे मे बता रहे हैं, जिसे करके आप काफी कमाई कर सकते हैं. इस खेती का नाम है गुलखैरा की खेती, इसका एक-एक ह‍िस्‍सा बाजार में बिक जाता है. इसका इस्तेमाल दवाइयों में सबसे ज्‍यादा किया जाता है.

गुलखैरा की खेती कैसे करें?
गुलखैरा की खेती नवंबर के महीने में शुरू होती है और अप्रैल-मई में इसका पौधा तैयार हो जाता है. इस खेती को करना बेहद आसान होता है. इसका पौधा क‍िसी भी फसल के साथ उग जाता है. एक बार पैदावार होने के बाद आपको इसकी खेती के लिए दोबारा बीज नहीं खरीदना पड़ता.

गुलखैरा औषधि बनाने में भी उपयोगी
गुलखैरा औषधि बनाने में भी उपयोगी है. इसके फूलों का प्रयोग बुखार-खांसी में क‍िया जाता है. इन परेशान‍ियों में यह बहुत ही फायदेमंद रहता है. इसके अंदर औषधीय गुण पाए जाते हैं.

डिस्क्लेमर- यहां पर सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है. आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें. इसके साथ ही प्रॉफिट के आंकड़े आपके बिजनेस की सेल पर निर्भर करेंगे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news