Trending GK Quiz: ये सांप इंसानों के लिए नहीं होते खतरनाक, क्या आप जानते हैं इनके नाम?
Advertisement
trendingNow12005081

Trending GK Quiz: ये सांप इंसानों के लिए नहीं होते खतरनाक, क्या आप जानते हैं इनके नाम?

GK Quiz: जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.

Trending GK Quiz: ये सांप इंसानों के लिए नहीं होते खतरनाक, क्या आप जानते हैं इनके नाम?

Interesting GK Quiz: जनरल नॉलेज क्विज़ नॉलेज बढ़ाने करने का एक मजेदार तरीका है. हालांकि, कभी-कभी आपकी प्रश्नोत्तरी के लिए मज़ेदार, लेकिन चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के बारे में सोचना मुश्किल हो सकता है. यहां आपके लिए कुछ मजेदार और जानकारीपूर्ण सवालों की एक क्विज दी गई है.

इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है. इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है. आज हम आपके लिए सरकारी नौकरी में पूछे जाने वाले कई सवाल लेकर आए हैं, जो तैयारी के दौरान आपके बेहद काम आ सकते हैं.

सवाल  - कागज बनाने में किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
जवाब  - बांस की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा स्प्रूस, चीड़, पाइन, नीलगिरी, चिनार और शाहबलूत का उपयोग भी किया जाता है. 

सवाल  - दुनिया में ऐसा पक्षी, जिसके पंख 9 रंग के होते हैं?
जवाब  - पीटा बर्ड ऐसा पक्षी के पंख 9 रंग के होते हैं.

सवाल  - सांप पर कौन-सी डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
जवाब  - सांप के ऊपर केरोसीन डालने से वह तुरंत भाग जाता है.

सवाल  - इंसान का कौन-सा अंग बिजली पैदा कर सकता है?
जवाब  - इंसानी दिमाग 12-15 वॉट तक बिजली पैदा कर सकता है.

सवाल  - कौन-कौन से सांप हैं, जिनमें जहर नहीं पाया जाता है?
सवाल -  भारत में पाए जाने वाले सांपों में धामन (चूहा खाने वाले सांप), अजगर (इंडियन रॉक पायथन), चेकर्ड कीलबैक(तालाबों, नदियों और झील के पास) पानी सांप, दो मुंहा सांप (सैंड बोआ) और बैंडेड रेसर ऐसे सांप हैं, जिनमें जहर नहीं पाया जाता है. 

सवाल  - सांप का जहर कितनी तरह का होता है?
जवाब  - सांप का जहर दो तरह का होता है, न्यूरोटॉक्सिक और हीमोटॉक्सिक. न्यूरोटॉक्सिक विष सर्प के शिकार के शरीर में जाने पर श्वसन क्रिया संचालित करने वाली पेशियों के कामकाज बाधित करता है. जबकि, हीमोटॉक्सिक ऊतकों का विनाश कर शरीर में हेमरेज की स्थिति बना देता है.

Trending news