Daily GK Quiz: बताएं आखिर पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है?
Advertisement

Daily GK Quiz: बताएं आखिर पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है?

Daily Static GK Quiz in Hindi: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.

Daily GK Quiz: बताएं आखिर पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है?

Daily Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल 1 - किस देश को 'Land of Thunderbolt' के नाम से भी जाना जाता है?
(क) जापान
(ख) मलेशिया
(ग) भूटान
(घ) जर्मनी

जवाब 1 - (ग) भूटान

- भूटान (Bhutan) को लैंड ऑफ थंडरबोल्ट के नाम से जाना जाता है. हिमालय की घाटी के माध्यम से आने वाले अत्यधिक बड़े तूफानों के कारण भूटान को लैंड ऑफ थंडरबोल्ट के रूप में मान्यता प्राप्त है.

सवाल 2 - 'दिल्ली' को भारत की राजधानी कब बनाया गया था?
(क) 1955 
(ख) 1974
(ग) 1911
(घ) 1947

जवाब 2 - (ग) 1911

- किंग जॉर्ज पंचम ने 12 दिसंबर 1911 में दिल्ली दरबार में इसकी आधारशिला रखी थी. बाद में ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर हरबर्ट बेकर और सर एडविन लुटियंस ने नए शहर की योजना बनाई थी. इस योजना को पूरा करने में दो दशक लग गए थे. जिसके बाद 13 फरवरी 1931 को आधिकारिक रूप से दिल्ली देश की राजधानी बनी.

सवाल 3 - सबसे ज्यादा मून (Moon) किस प्लेनेट के हैं?
(क) शुक्र (Venus)
(ख) वरुण (Neptune)
(ग) बृहस्पति (Jupiter)
(घ) शनि (Saturn)

जवाब 3 - (घ) शनि (Saturn)

- सबसे ज्यादा मून या फिर नेचुरल सेटेलाइट वाला प्लेनेट शनि यानी 'Saturn' है. इसकी 82 नेचुरल सेटेलाइट हैं. Saturn की सबसे बड़ी सेटेलाइट टाइटन (Titan) है. 

सवाल 4 - भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अनुपात (Ratio) कितना है?
(क) 2:3
(ख) 3:2
(ग) 6:4
(घ) 2:1

जवाब 4 - (ख) 3:2

- भारत के राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगे' की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2 है.

सवाल 5 - आखिर पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है?
(क) अमेरिका
(ख) कनाडा
(ग) भारत
(घ) यूनाइटेड किंगडम

जवाब 5 - (ख) कनाडा

- दरअसल, पूरे विश्व में सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा देश कनाडा (Canada) है. 

Trending news