Weight Loss Breakfast: बढ़ते वजन के कारण पैंट हो गई टाइट? नाश्ते में खाना शुरू करें ये 3 चीजें
Advertisement
trendingNow12007914

Weight Loss Breakfast: बढ़ते वजन के कारण पैंट हो गई टाइट? नाश्ते में खाना शुरू करें ये 3 चीजें

Healhty Breakfast: अगर हमें सेहतमंद रहना है तो इसकी शुरुआत सुबह के वक्त से ही करनी होगी, इसलिए हमें नाश्ते में वही चीजें खानी चाहिए जिनकी मदद से बढ़ता हुआ वजन कम हो सके.

Weight Loss Breakfast: बढ़ते वजन के कारण पैंट हो गई टाइट? नाश्ते में खाना शुरू करें ये 3 चीजें

Weight Loss Food: भारत में न तो लजीज डिशेज, और न ही इस पसंद करने वाले लोगों की कमी है, लेकिन ये शौक धीरे-धीरे हमें मोटापे की तरह मोड़ देता है. एक बार पेट और कमर के आसपास चर्बी जम जाए तो इसे कम करना किसी पहाड़ ढोने जितना मुश्किल हो जाता है. कुछ लोग वेट लूज करने के लिए खाना-पीना काफी कम कर देतें हैं, लेकिन इससे शरीर में कमजोरी आने लगती है. ऐसे में आपको डाइट कम करने की जगह हेल्दी फूड्स खाने का ऑप्शन चुनना ज्यादा जरूरी है. ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल की पूर्व डाइटीशियन डॉ. आयुषी यादव (Dr. Ayushi Yadav) ने बताया कि अगर हम नाश्ते में कुछ खास चीजें खाएंगे तो हमारा वजन तेजी से कम होने लगेगा.

नाश्ते में इन चीजों को खाने से कम होगा वजन

1. ओट्स
ओट्स को एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर का रिच सोर्स माना जाता है, इसकी मदद से न सिर्फ आपका बढ़ता हुआ वजन कम होता है, बल्कि दिल की बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है और इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद मिलती है. अगर आप रोजाना सुबह के वक्त ओट्स खाएंगे तो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नहीं बढ़ेगी और वेट भी मेंटेन रहेगा.

2. मल्टीग्रेन आटे की रोटी या ब्रेड
सुबह के वक्त अगर आप गेंहू के आटे की रोटी या व्हाइट ब्रेड खा रहे हैं तो इस आदत को तुरंत बदल डालें क्योंकि इससे बेहत मल्टीग्रेन आटे के प्रोडक्ट्स हैं. मल्टीग्रेन ब्रेड या इसकी रोटी काफी हेल्दी मानी जाती है जो वजन घटाने में कारगर है और इसे रेगुलर खाएंगे तो आपकी फिटनेस बरकरार रहेगी 

3. दलिया
दलिया को हमेशा से एक हेल्दी फूड माना जाता रहा है, इससे वजन कंट्रोल करना आसान हो जाता है. दलिया को आप सब्जियों के साथ या फिर दूध के साथ मिलाकर पी सकते हैं. इसे फाइबर, मिनरल्स और कार्बोहाइड्रेट रिच सोर्स माना जाता है, चूंकि ये आसानी से पचता है इसलिए ये वेट नहीं बढ़ाता.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news