India Weather: दिन में खिलती धूप के बावजूद सर्द हवाएं लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटने पर मजबूर कर रही हैं. इन सबके बीच मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक सप्ताह ऐसे ही रहेगा और 26 जनवरी के बाद ही कुछ राहत मिलने वाली है.
Trending Photos
Mausam Update: जनवरी का महीना वो होता है जब देशभर में ठंड अपने चरम पर होती है. इस बार भी यही हाल है जब जनवरी लोगों के जीवन को कई तरह से प्रभावित कर रही है. इस समय ना सिर्फ राजधानी दिल्ली, बल्कि कश्मीर की घाटियों से लेकर राजस्थान के रेगिस्तानों और झारखंड के जंगलों तक सर्दी का असर महसूस किया जा रहा है. दिन में खिलती धूप के बावजूद सुबह और रात की सर्द हवाएं लोगों को गर्म कपड़ों में लिपटने पर मजबूर कर रही हैं. इन सबके बीच मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठंड का कहर कुछ दिन और रहने वाला है. हालांकि देश के कुछ हिस्सों में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है.
दिल्ली में कोहरा और ठंडी हवाओं का मिला-जुला असर
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में घने कोहरे ने जीवन को धीमा कर दिया है. सुबह के समय दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनें और सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री के बीच रहेगा. 22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश के साथ ठंड और बढ़ने का अनुमान है. हालांकि 24 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है.
कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी
कश्मीर में न्यूनतम तापमान में सुधार दर्ज किया गया है. पहलगाम में पारा माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ. अगले सप्ताह हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान है जिससे घाटी में ठंड और बढ़ेगी. हिमाचल में लाहौल-स्पीति में तापमान माइनस 13.5 डिग्री तक पहुंच गया है. ऊना और बिलासपुर में शीतलहर चल रही है, जिससे लोगों को घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
उधर उत्तराखंड में बदलते मौसम के बीच ठंड का अहसास
उत्तराखंड में दिन में धूप जरूर खिल रही है, लेकिन सुबह और रात की ठंड लोगों को सताती रही. गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप है. वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरा सुबह के समय यात्रा को चुनौतीपूर्ण बना रहा है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में रेगिस्तान में भी कंपकंपी
इसके अलावा राजस्थान के सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री दर्ज किया गया. जयपुर में ठंडी हवाओं के बीच मौसम शुष्क बना हुआ है. वहीं मध्य प्रदेश में भोपाल और ग्वालियर जैसे शहरों में रात का तापमान 7 डिग्री तक गिरा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी प्रभावित हुई है, जिससे यातायात में परेशानी हो रही है.
झारखंड और पूर्वी भारत ठंड से राहत नहीं
इसके अलावा झारखंड में कोहरे और शीतलहर का असर जारी है. रांची और कोडरमा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. ठंडी हवाओं और कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. गुमला जैसे इलाकों में सुबह की ठंड ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर किया है.
पंजाब और हरियाणा में राहत के संकेत
उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा में दिन के समय मौसम खुला रहा. हालांकि, न्यूनतम तापमान अभी भी नीचे बना हुआ है. हरियाणा का नारनौल सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 5.8 डिग्री तक पहुंचा.
फिलहाल देशभर में सर्दी अपने अलग-अलग रूप में हर इलाके को प्रभावित कर रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानों में कोहरे ने आम जनजीवन को धीमा कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. ऐसे में, लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़ों के साथ खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी जा रही है.