Varun Tej Top 5 Best Movies: बॉलीवुड की तरह ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई धुरंधर सुपरस्टार्स है, जिन्होंने अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. आFज हम आपको उन्हीं में एक सुपरस्टार वरुण तेज की उन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ चंद बजट में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म की कहानी से लेकर रेटिंग तक सब जबरदस्त है, जो आपके वीकेंड को और शानदार बना देंगी.
साउथ सुपरस्टार वरुण तेज आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने पिता की फिल्म 'हैंड्स अप' से की थी. इसके बाद वे 2014 में फिल्म 'मुकुंदा' में नजर आए. उन्होंने अपने 11 साल के करियर में 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें से ज्यादातर हर हिट रहीं. आज हम आपको उनकी 5 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खूब कमाई की थी.
'कांचे' ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण जगरलामुडी ने किया है. फिल्म में वरुण तेज के अलावा प्रज्ञा जायसवाल और निकितिन धीर नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी दो लोगों के बीच जाति और सामाजिक स्थिति को लेकर झगड़े की है. जो एक गांव से शुरू होता है और धीरे-धीरे बढ़ते हुए दूसरे विश्व युद्ध के समय यूरोप के युद्ध ग्रस्त इलाकों तक पहुंच जाता है. 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ की कमाई की थी. इसकी रेटिंग 7.8 है.
'फिदा' ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी, जिसको शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया था. ये साउथ सिनेमा की अब तक सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी दो बहनों की शादी के ईद-गिर्द घूमती है. फिल्म में वरुण तेज के साथ साईं पल्लवी और साईं चंद भी नजर आ रहे हैं. कहानी वरुण और भानु की है, जो दोनों अलग-अलग दुनिया से हैं, लेकिन उनके रिश्ते का चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 92 करोड़ की कमाई की थी. इसकी रेटिंग 7.4 है.
'थोली प्रेमा' ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया है. इस फिल्म में वरुण तेज के अलावा राशि खन्ना और प्रियदर्शी पुलिकोंडा नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है. ये एक लव स्टोरी है, जो समय और इमोशंस को एक साथ जोड़ती है. आदित्य को जब वर्षा पहली बार दिखती है, तो वो उसे चाहने लगता है. अगले सात सालों में जो कुछ भी होता है ये देखना काफी अच्छा लगेगा आपको. 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ की कमाई की थी. इसकी रेटिंग 7.2 है.
'एफ2: फन एंड फ्रस्ट्रेशन' ये 2019 में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल रविपुडी ने किया था. फिल्म में वरुण तेज के अलावा तमन्ना भाटिया, वेंकटेश दग्गुबाती और अनसूया भारद्वाज नजर आए थे. ये फिल्म शादी के ईद-गिर्द घूमती हैं. जहां वरुण, वेंकी की देखा देखी ये सोचकर शादी करता है कि वो भी अपनी पत्नी को कंट्रोल कर लेगा. इसके बाद जो होता है वो मजेदार होता है. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 132 करोड़ की कमाई की थी. इसकी रेटिंग 6.1 है.
'गड्डालकोंडा गणेश' ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन हरीश शंकर ने किया था. फिल्म में वरुण तेज के अलावा अथर्वा मुरली और मिर्नालिनी रवि नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी एक फिल्ममेकर के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक असली और सच्ची कहानी पर फिल्म बनाना चाहता है, जिसके लिए वो एक खतरनाक खलनायक से मिलता है और अपनी और अपने दोस्त की जान खतरे में डाल देता है. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ की कमाई की थी. इसकी रेटिंग 6.2 है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़