96 घंटे, 35 टीमें, धड़ाधड़ खोजबीन...सलाखों के अंदर पहुंचा सैफ का हमलावर; पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow12607258

96 घंटे, 35 टीमें, धड़ाधड़ खोजबीन...सलाखों के अंदर पहुंचा सैफ का हमलावर; पूरी कहानी

Saif Ali Khan News: आरोपी मोहम्मद आलियान पहले ठाणे के एक होटल में काम करता था. हमले के बाद वह ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में छिप गया था. पुलिस ने एक बड़े तलाशी अभियान के दौरान उसे घनी झाड़ियों से पकड़ा.

96 घंटे, 35 टीमें, धड़ाधड़ खोजबीन...सलाखों के अंदर पहुंचा सैफ का हमलावर; पूरी कहानी

Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात उनके बांद्रा स्थित आवास में हुए हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे से मोहम्मद आलियान उर्फ BJ नाम के शख्सको गिरफ्तार किया, जिसने हमले को अंजाम देने की बात कबूल की है. पहले उसने अपना नाम कुछ और बताया था. लूटपाट के इरादे से घुसे हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह बार वार किया था. हमले में सैफ को गंभीर चोटें आईं, लेकिन समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई. अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ आइए एक बार नजर डाल लेते हैं.

गिरफ्तार आरोपी कौन है?
दरअसल, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आलियान पहले ठाणे के एक होटल में काम करता था. हमले के बाद वह ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में छिप गया था. पुलिस ने एक बड़े तलाशी अभियान के दौरान उसे घनी झाड़ियों से पकड़ा. पूछताछ में विजय ने हमले की योजना और कई अन्य चीजों का खुलासा किया है. उसके सभी बयान दर्ज किए जाएंगे. उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा जहां पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी.

96 घंटे, 35 टीमें, धड़ाधड़ खोजबीन
मामले में अब तक करीब 35 टीम बनाकर मुंबई पुलिस ने घटना के तुरंत बाद सतर्कता दिखाते हुए आरोपी की तलाश की है. दुर्ग, ठाणे और मुंबई में कई स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की. बांद्रा रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में भी गहन तलाशी ली गई. सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और पूरे मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गई.

एक नहीं कई संदिग्ध पकड़े गए.. 
इस मामले में पुलिस ने पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध आकाश को हिरासत में लिया था. मुंबई पुलिस ने 35 टीमें बनाकर इस केस की जांच की और अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. घटना से जुड़े कुछ संदिग्धों के फुटेज भी सीसीटीवी कैमरों से मिले थे.

उधर सैफ की हालत स्थिर
इस बीच लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है. उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का टुकड़ा निकालने के लिए सर्जरी की गई. डॉक्टरों ने कहा कि अगर चोट थोड़ी और गहरी होती, तो गंभीर परिणाम हो सकते थे. अब सैफ को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, और 21 जनवरी तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है.

करीना कपूर के बयान हुए दर्ज.. 
इधर मुंबई पुलिस मामले से जुड़े लोगों के बयान दर्ज कर रही है. सैफ की पत्नी करीना कपूर ने अपने बयान में कहा कि हमलावर बेहद आक्रामक था, लेकिन उसने घर की किसी भी चीज़ को नहीं चुराया. उन्होंने बताया कि सैफ की तत्परता के कारण बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ. घर की मेड और अन्य गवाहों ने भी हमले की परिस्थितियों की जानकारी पुलिस को दी है.

तारीखवार घटनाक्रम

15 जनवरी
बुधवार-गुरुवार की रात सैफ अली खान के घर पर हमला हुआ. हमलावर ने चाकू से सैफ पर छह बार वार किया.

16 जनवरी
डॉक्टरों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी से चाकू का टुकड़ा निकाला. उनकी हालत स्थिर है.

17 जनवरी
सैफ को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया.

18 जनवरी
पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया.

19 जनवरी
सुबह-सुबह ठाणे से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news