PM मोदी के साथ लगाएंगे 'बैठकी', ट्रंप-मस्क का भी लिया इंटरव्यू; कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर Lex Fridman
Advertisement
trendingNow12607508

PM मोदी के साथ लगाएंगे 'बैठकी', ट्रंप-मस्क का भी लिया इंटरव्यू; कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर Lex Fridman

PM Modi podcast: फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में अब तक कई दिग्गज हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. इनमें एलन मस्क, जेफ बेजोस, डोनाल्ड ट्रंप, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

PM मोदी के साथ लगाएंगे 'बैठकी', ट्रंप-मस्क का भी लिया इंटरव्यू; कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर Lex Fridman

Lex Fridman India visit: जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी इंटरनेशनल पॉडकास्ट में शामिल होंगे. अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन पीएम मोदी के साथ एक खास पॉडकास्ट करेंगे. फ्रिडमैन ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि यह पॉडकास्ट फरवरी के अंत में होगा. उन्होंने कहा कि वह भारत आने और इसकी ऐतिहासिक संस्कृति को करीब से अनुभव करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. यह तब है जब पीएम मोदी इससे पहले इस महीने की शुरुआत में जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में भी नजर आए थे.

लेक्स फ्रिडमैन का खास पॉडकास्ट

दरअसल, अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन का यह खास पॉडकास्ट भारत में फरवरी के अंत में होगा. लेक्स फ्रिडमैन ने बताया कि यह उनका पहला भारत दौरा होगा और वह यहां की ऐतिहासिक विरासत, डिजिटल विकास, और लोगों से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी और फ्रिडमैन के बीच टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इंडिया, और वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

Lex Fridman Podcast

लेक्स फ्रिडमैन एक प्रसिद्ध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI रिसर्चर और पॉडकास्टर हैं. 2018 से वह Lex Fridman Podcast की मेजबानी कर रहे हैं. उनके पॉडकास्ट को उनकी गहरी और विचारशील बातचीत के लिए जाना जाता है. विज्ञान, तकनीक, खेल और राजनीति के दिग्गज उनके शो का हिस्सा रहे हैं. फ्रिडमैन अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एमआईटी में रिसर्चर रह चुके हैं.

ट्रंप-मस्क-जुकरबर्ग का भी लिया इंटरव्यू

फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में अब तक कई दिग्गज हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. इनमें एलन मस्क, जेफ बेजोस, डोनाल्ड ट्रंप, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की जैसे बड़े नाम शामिल हैं. उनकी गहरी समझ और विचारशील बातचीत ने उन्हें पॉडकास्टिंग की दुनिया में अलग पहचान दिलाई है. उनके यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को साझा किया. इस बातचीत में उन्होंने अपने बचपन, शिक्षा, राजनीति में प्रवेश, तनाव से निपटने के तरीके और नीति प्रबंधन पर चर्चा की. पीएम मोदी ने अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के अनुभव भी साझा किए.

फिलहाल फ्रिडमैन के साथ होने वाला यह पॉडकास्ट चर्चा का विषय है. इस दौरान जहां वैश्विक दर्शक भारतीय टेक्नोलॉजी और विकास के बारे में और जान पाएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के विचार भी पॉडकास्ट के जरिए इंटरनेशनल मंच पर नजर आएंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news