Boyfriend Girlfriend Relation: किसी लड़की की जिंदगी में मेल बेस्ट फ्रेंड होना बेहत खुशकिस्मती की बात होती है, लेकिन ये पहचानना आसान नहीं होता कि वो पुरुष मित्र आपके लिए एक बेहतरीन जीवन साथी हो सकता है या नहीं.
Trending Photos
Relationship with Male Best Friend: कहा जाता है कि किसी भी प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है, लेकिन जब आप लगातार किसी शख्स के साथ लंबा वक्त गुजार लेते हैं तो लव की फीलिंग आना लाजमी है. लड़कियों के लिए उसका वो मेल फ्रेंड एक अच्छा साथी साबित हो सकता है, जो उसके बुरे वक्त में साथ निभाए और जरूरत के वक्त बिना फायदे के मदद करे. अक्सर लड़कियां किसी मेल बेस्ट फ्रेंड से प्यार का इजहार करने से कतराती हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि कहीं दोस्ती का रिश्ता भी खराब न हो जाए.
कैसे पता करें कि आपका पुरुष मित्र एक बेहतर जीवनसाथी हो सकता है?
ऐसा नहीं है कि आप अपने पुरुष दोस्त से दिल की बात नहीं कर सकतीं है, हो सकता है कि वो आपका बेहतरीन लाइफ पार्टनर बन जाए, लेकिन आपकी हिचकिचाहट की वजह से वो किसी और का हो जाए. अगर आप अपने मेल फ्रेंड में कुछ खूबियां देखती हैं तो समझ लेना चाहिए कि वो एक अच्छा जीवनसाथी बन सकता है.
1. हद से ज्यादा केयरिंग
अगर आपका मेल फ्रेंड आपकी हर छोटी बड़ी जरूरत का ख्याल रखता है और चाहता है कि आपको किसी तरह का नुकसान कभी न पहुंचे, आपको कभी अकेलापन महसूस न हो तो समझ जाएं कि ये वही इंसान है जिसकी आपको तलाश है. उनसे वक्त रहते अपने प्यार का इजहार कर दें.
2. जिसके साथ आप सेफ फील करें
आपकी जिंदगी में कुछ ऐसे इंसान जरूर होते होंगे जिसकी मौजूदगी आपको सुरक्षा का अहसास दिलाती हो. अगर आपका पुरुष मित्र हम वक्त आपकी सुरक्षा की गारंटी लेता है, कोशिश करता है कि रात के वक्त आप घर सही सलामत पहुंच गई हैं, या फिर ऐसे जगह जाने से रोकता है जहां खतरा ज्यादा है, तो आपको मान लेना चाहिए कि ये आपका एक बेहतरीन लाइफ पार्टनर बन सकता है.
3. आपके करियर की करे रिस्पेक्ट
अगर आप चाहती हैं कि शादी के बाद आपको जॉब न छोड़नी पड़े और करियर की ऊंचाइयां छुएं, तो आपको ऐसे पार्टनर की तलाश जरूर होगी जो आपकी इस सोच का साथ दे. अगर आपका मेल फ्रेंड आपको करियर में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करता है या मदद करता है तो ये आपके लिए राइट च्वाइस साबित हो सकता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे