Vrat Recipe: सावन के तीसरे सोमवार पर ऐसे बनाएं कच्चे केले के Chips, फटाफट हो जाता है तैयार
Advertisement
trendingNow11793095

Vrat Recipe: सावन के तीसरे सोमवार पर ऐसे बनाएं कच्चे केले के Chips, फटाफट हो जाता है तैयार

Sawan 2023 Monday Fast Recipe: आज सावन का तीसरा सोमवार है. भोलेनाथ के भक्त आज के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं और व्रत भी करते हैं. ऐसे में आप सावन के तीसरे सोमवार के व्रत में केले के चिप्स बना सकते हैं. ये बॉडी को एनर्जी भी देगा और इसे बनाना बेहद आसान है. आइये जानें रेसिपी...

 

Vrat Recipe: सावन के तीसरे सोमवार पर ऐसे बनाएं कच्चे केले के Chips, फटाफट हो जाता है तैयार

Raw Banana Chips Recipe In Fast: भगवान शिव का खास महीना सावन चल रहा है और आज सावन का तीसरा सोमवार है. ऐसे में श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन होकर सावन के हर सोमवार को व्रत आदि रखते हैं. कुछ लोग व्रत के एक टाइम फलाहार करते हैं, वहीं कुछ लोग एक टाइम भोजन करते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे एक मजेदार चटपटी रेसिपी, जिसे आप बड़ी ही आसानी से घर पर बना सकते हैं. 

ये है कच्चे केले के चिप्स. ये खाने में बेहद स्वादिष्ट और चटपटा होता है. केले के चिप्स बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है. साथ ही इसे बहुत ही कम सामग्री में बनाया जा सकता है. केले के चिप्स फलाहार में चटपटे स्नैक्स के रूप में एख बेहतर विकल्प है. आइये जानें इसे बनाने की विधि...

कच्चे केले के चिप्स बनाने के लिए आपको चाहिए-

4 कच्चे केले
2 कप घी
सेंधा नमक
काली मिर्च पाउडर
अमचूर पाउडर

केले के चिप्स बनाने के विधि-

1. केले के चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे केले को छील लें. फिर उसे कुछ देर पानी में भिगोकर रख दें. 
2. अब सबी केलों को पानी से साफ धुलकर चिप्सकटर से चिप्स के आकार में काट लें. 
3. इसके बाद कटे हुए चिप्स को एक सूती कपड़े पर रखकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 
4. अब एक कड़ाही में देसी घी डालकर गर्म कर लें, फिर इसमें कटे हुए केले के चिप्स को तल लें. इसे हल्का लाल होने तक फ्राई करें. 
5. फ्राई करने के बाद इन्हें एक प्लेट में निकालकर रखें. 
6. अब चिप्स पर सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर मिलाएं. 
7. बस आपकी टेस्टी चिप्स तैयार है, इसे आप व्रत में चाय के साथ खाएं. 

Trending news