Akshay Kumar B Grade Movie: 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. एक वक्त तो ऐसा था कि उन्हें बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता था. लेकिन क्या आपको पता है अपने 34 साल के करियर में अक्षय कुमार ने एक ऐसी फिल्म में काम किया है जो बी ग्रेड की कैटेगरी में आती है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार के फैंस शॉक्ड रह गए थे.
अक्षय कुमार की 2 घंटा 7 मिनट की इस फिल्म को देखकर लोगों ने अपना माथा पीट लिया था. यहां तक कि इसे अक्षय के करियर की सबसे वाहियात फिल्म कहा जाता है. ये हॉलीवुड की बॉन्ड सीरीज के तौर पर हिंदी में बनाई गई थी जिसका नाम 'मिस्टर बॉन्ड' था.
1992 में आई इस एक्शन फिल्म को जिस जिसने भी देखा उसने भर-भरके मेकर्स को कोसा. इस एक्शन फिल्म की कहानी बॉन्ड नाम के शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. इस बॉन्ड के रोल को स्क्रीन पर खुद अक्षय कुमार ने प्ले किया था.
फिल्म में अक्षय कुमार एक ईमानदार मुंबई पुलिस ऑफिसर बने हैं. उन्हें एक मिशन पर भेजा जाता है. ये मिशन मासूम बच्चों को तस्करी से बचाना है. इन बच्चों को अंडरवर्ल्ड डॉन ड्रैगॉन ने किडनैप किया है जिसे बचाने के लिए अक्षय कुमार जाते हैं.
127 मिनट की इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा शीबा, रुचिका पांडे, पंकज धीर और मैक मोहन हैं. मिस्टर बॉन्ड फिल्म का निर्देशन राज एन सिप्पी ने किया था. ये फिल्म रिलीज होते ही बुरी तरह से पिट गई थी. यहां तक कि इसे imdb पर 3.4 की सबसे खराब रेटिंग मिली है.
खास बात है कि इस फिल्म के लिए शीबा ने बोल्ड फोटोशूट करवाया था. यहां तक कि अक्षय के साथ उनके कई सीन्स भी थे. इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा था कि वो इमेज मैंने खुद बनाई थी. क्योंकि पहली फिल्म में नई नवेली दुल्हन का रोल निभाया था और उसकी इमेज से बाहर निकलना चाहती थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़