जम्मू-कश्मीरः सोपोर मुठभेड़ में घायल सैनिक ने तोड़ा दम, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अब भी जारी
Advertisement
trendingNow12609703

जम्मू-कश्मीरः सोपोर मुठभेड़ में घायल सैनिक ने तोड़ा दम, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अब भी जारी

Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले के जालोरा के गुज्जरपति इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए एक सैनिक ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम करीब 7 बजे यह अभियान शुरू हुआ.

जम्मू-कश्मीरः सोपोर मुठभेड़ में घायल सैनिक ने तोड़ा दम, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अब भी जारी

Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले के जालोरा के गुज्जरपति इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए एक सैनिक ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों के मुताबिक रविवार शाम करीब 7 बजे यह अभियान शुरू हुआ. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.

सुबह फिर शुरू हुई मुठभेड़

घना अंधेरा होने के कारण रविवार रात को अभियान रोक दिया गया था. सोमवार सुबह अभियान दोबारा शुरू हुआ. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. रविवार की मुठभेड़ में एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सोमवार सुबह उसे सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जवान की मौत की पुष्टि की.

आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़

सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी के दौरान आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया. इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ तेज हो गई. गुज्जरपति का इलाका पहाड़ी और दुर्गम है. यहां प्राकृतिक गुफाएं हैं, जो आतंकियों को छिपने में मदद करती हैं. इसके अलावा यह इलाका कुपवाड़ा और गांदरबल जिलों से जुड़ा हुआ है. जिससे तलाशी अभियान में समय लग रहा है.

सुरक्षाबलों का अभियान जारी

सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है. अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों को पकड़ने या खत्म करने तक ऑपरेशन जारी रहेगा. यह मुठभेड़ क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

इलाके में तनावपूर्ण माहौल

इस मुठभेड़ के चलते इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. सुरक्षा बलों ने स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और इलाके से दूर रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही अन्य संभावित ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news