Advertisement
trendingPhotos2609812
photoDetails1hindi

दुल्हन, दोस्तों और नवजात बच्चे पर थूककर प्यार लुटाते हैं यहां के लोग, दंग कर देगी ये अनोखी परंपरा

Masai Tribe Spittimg Tradition: अफ्रीका की मसाई जनजाति में एक दूसरे पर थूकने की अनोखी परंपरा है. इस जनजाति में लोग एक दूसरे पर थूककर अपना प्रेम, सम्मान और आशीर्वाद का भाव जताते हैं. यहां पर बच्चे के पैदा होते ही उसके उपर थूका जाता है.  

 

1/6

मसाई जनजाति अफ्रीका की सबसे प्रसिद्ध और अनोखी जनजाति है, जो मुख्य रूप से केन्या और तंजानिया में पाई जाती है. अपनी विशिष्ट संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली के लिए जानी जाने वाली इस जनजाति में एक दूसरे पर थूकने की अनोखी और बेहद महत्वपूर्ण परंपरा है. यह परंपरा इस जनजाति के लोगों के बीच गहराई से जुड़ी हुई है.

 

2/6

'फेस टू फेस अफ्रीका' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मसाई जनजाति में थूकने को प्रेम का एक भाव भी समझा जाता है. इन लोगों के लिए थूकना सम्मान की निशानी भी होती है. ये लोग अपने दोस्तों का स्वागत करने,एक-दूसरे को बधाई देने, शुभकामनाएं देने, मोल-तोल करने और किसी को विदाई देने के लिए उनपर थूकते हैं. मसाई जनजाति की महिलाएं जब भी अपनी सहेलियों से मिलती हैं तो वह एक-दूसरे पर थूकती हैं.

 

3/6

यहां के लोग किसी से भी अभिवादन करते समय हाथ मिलाने से पहले उनकी हथेलियों पर थूकते हैं. वह इसे आशीर्वाद देने का तरीका भी मानते हैं. मसाई जनजाति में किसी भी बच्चे के पैदा होने पर माता-पिता, दोस्त और परिवार के सदस्य नवजात के अच्छे भाग्य और उसकी लंबी उम्र की कामना करने के लिए उस पर थूकते हैं.

 

4/6

माना जाता है कि मसाई जनजाति में किसी नवजात के पैदा होने पर अगर उसके उपर थूका नहीं गया तो बड़े होकर उसका जीवन दुखों से भरा होगा. वहीं इससे बच्चे का भाग्य भी अंधकारमय रहेगा. ऐसे में बच्चे के पैदा होते ही मसाई जनजाति के लोग उसके उपर थूकते हैं और उसे जीवनभर खुश रहने का आशीर्वाद देते हैं. 

5/6

मसाई जनजाती में शादी के दौरान लड़की के पिता उसके माथे और छाती पर थूकते हैं. इसका यह संकेत होता है कि पिता अपनी बेटी को आशीर्वाद दे रहा है और उसके सुख और सम्मान की कामना कर रहा है. माना जाता है कि जब लड़की के पिता उसके माथे और छाती पर थूकते हैं तो इसका संकेत होता है कि वह अपनी बेटी को संरक्षण दे रहें है और उसे खतरों से बचा रहे हैं.

 

6/6

मसाई जनजाति में थूकने की परंपरा में सम्मान और सहमित जरूरी भूमिका निभाता है. अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर थूकना चाहता है तो इससे पहले वह उसकी सहमति लेता है. चेहरे पर थूकने की इस परंपरा में सामाजिक स्थिति को जानना भी जरूरी होता है. वहीं जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर थूकता है तो वह उसकी सामाजिक स्थिति का सम्मान करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़