Healthy Drink: आज हम आपके लिए आलूबुखारे की स्मूदी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये एक लो कैलोरी स्मूदी है जिसके सेवन से आपको वजन घटाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इसके सेवन से आपका बल्ड शुगर में कंट्रोल में बना रहेगा.
Trending Photos
How To Make Plum Smoothie: आलूबुखारा फाइबर से भरपूर एक लो कैलोरी फूड है जोकि आमतौर पर गर्मियों के सीजन में पाया जाता है. आलूबुखारे को आमतौर पर लोग सलाद या जूस के तौर पर सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने आलूबुखारे की स्मूदी बनाकर पी है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए आलूबुखारे की स्मूदी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये एक लो कैलोरी स्मूदी है जिसके सेवन से आपको वजन घटाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इसके सेवन से आपका बल्ड शुगर में कंट्रोल में बना रहेगा. आलूबुखारे की स्मूदी स्वाद में भी खूब मजेदार लगती है. इसको आप मात्र 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Plum Smoothie) आलूबुखारे की स्मूदी कैसे बनाएं......
आलूबुखारे की स्मूदी बनाने की आवश्यक सामग्री-
4 से 5 आलूबुखारे
आधा कप दही
आधा गिलास पानी
3 से 4 भीगे हुए बादाम
2 से 3 अंजीर
1 चम्मच शहद
आलूबुखारे की स्मूदी कैसे बनाएं? (How To Make Plum Smoothie)
आलूबुखारे की स्मूदी बनाने के लिए आप सबसे पहले आलूबुखारे लें.
फिर आप इनको धोकर ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
इसके बाद इसमें दही, पानी और शहद डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को एक बार और एक मिनट तक ब्लेंड कर लें.
अब आपकी वेट लॉस आलूबुखारे की स्मूदी बनकर तैयार हो चुकी है.
फिर आप इसको कटे बादाम और अंजीर से गार्मिश करके ठंडा-ठंडा सर्व करें.
आलूबुखारे के फायदे (Benefits Of Plum)
इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा मौजूद होती है.
आलूबुखारा डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार है.
आलूबुखारा एक लो कैलोरी फूड है जिससे आपको वजन घटाने में मदद मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|