Summer Drink: आज हम आपके लिए लीची लेमोनेड बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. लीची लेमोनेड के सेवन से आपका पाचन और इम्यूनिटी मजबूत बनी रहती है. इतना ही नहीं लीची आपके दिल की सेहत, वायरल इंफेक्शन और आंखें हेल्दी बनी रहती हैं.
Trending Photos
How To Make Lychee Lemonade: लीची गर्मियों का एक रसीला फल है जोकि विटामिन सी, कॉपर, पोटेशियम जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. लीची को आमतौर पर लोग सलाद या जूस के तौर पर सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने लीची लेमोनेड ट्राई किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए लीची लेमोनेड बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. लीची लेमोनेड के सेवन से आपका पाचन और इम्यूनिटी मजबूत बनी रहती है. इतना ही नहीं लीची आपके दिल की सेहत, वायरल इंफेक्शन और आंखें हेल्दी बनी रहती हैं. वहीं लीची लेमोनेड को पीकर आप डिहाइड्रेशन से बचे रहते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Lychee Lemonade) लीची लेमोनेड कैसे बनाएं.....
लीची लेमोनेड बनाने के लिए सामग्री-
नींबू का रस 1 छोटा चम्मच
लीची का जूस 1 कप
स्वादानुसार काला नमक
पाउडर चीनी 1 बड़ा चम्मच
आइस क्यूब 3-4
प्लेन सोडा 1 बोतल
लीची लेमोनेड कैसे बनाएं? (How To Make Lychee Lemonade)
लीची लेमोनेड बनाने के लिए आप सबसे पहले लीची लें.
फिर आप इनको छीलें और गूदे को निकालकर ब्लेंडर में डालें.
इसके बाद आप लीची का फ्रेश जूस निकाल लें.
फिर आप ब्लेंडर में आइस क्यूब्स, चीनी और नींबू का रस डालें.
इसके बाद आप इसको एक बार और अच्छे से ब्लेंड कर लें.
फिर आप तैयार जूस को एक सर्विंग गिलास में निकाल लें.
इसके बाद आप इसमें ऊपर से सोडा और काला नमक डालकर सर्व करें.
अब आपका ठंडा-ठंडा लीची लेमोनेड बनकर तैयार हो चुका है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|