Anti Hair Fall Oil: करी पत्ते से होता है झड़ते बालों का परमानेंट इलाज, बस ऐसे बनाएं ये मैजिक ऑयल
Advertisement

Anti Hair Fall Oil: करी पत्ते से होता है झड़ते बालों का परमानेंट इलाज, बस ऐसे बनाएं ये मैजिक ऑयल

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए करी पत्ता एंटी हेयर फॉल ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये होममेड हेयर ऑयल आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करता है जिससे बालों का झड़ना रोकने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है. 

 

Anti Hair Fall Oil: करी पत्ते से होता है झड़ते बालों का परमानेंट इलाज, बस ऐसे बनाएं ये मैजिक ऑयल

How To Make Anti Hair Fall Oil: बारिश के मौसम में बालों का झड़ना एक कॉमन समस्या है क्योंकि इस दौरान बालों में नमी और चिपचिपापन बना रहता है जिससे बाल झड़ना शुरू हो जाता है. वैसे तो आपको हेयर कंंट्रोल के लिए बाजार में कई तरह के शैंपू और अन्य प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन ये सारे प्रोडक्ट्स केमिकलयुक्त होने के साथ-साथ ज्यादा इफेक्टिव भी नहीं होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए करी पत्ता एंटी हेयर फॉल ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. करी पत्ते में ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों का झड़ना रोकते हैं. ये होममेड हेयर ऑयल आपके बालों को आंतरिक पोषण प्रदान करता है जिससे बालों का झड़ना रोकने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी भी बनते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Anti Hair Fall Oil) एंटी हेयर फॉल ऑयल कैसे बनाएं......

एंटी हेयर फॉल ऑयल बनाने के लिए सामग्री-
कैस्टर ऑयल 2 चम्मच
करी पत्ते 4-5 

एंटी हेयर फॉल ऑयल कैसे बनाएं? (How To Make Anti Hair Fall Oil) 
एंटी हेयर फॉल ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन लें.
फिर आप इसमे 2 चम्मच कैस्टर ऑयल में 4-5 पत्ते करी पत्ते डालें.
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से गर्म कर लें.
फिर आप इस तेल को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
अब आपका एंटी हेयर फॉल ऑयल बनकर तैयार हो चुका है. 

एंटी हेयर फॉल ऑयल कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Anti Hair Fall Oil) 
एंटी हेयर फॉल ऑयल को आप अपने बालों की स्कैल्प और लेंथ में अच्छी तरह से लगाएं.
फिर आप हल्के हाथों से बालों की मसाज कर लें.
इसके बाद आप इसको बालों में करीब 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें. 
फिर आप एक नॉन सल्फेट शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें.
इससे आपको झड़ते बालों से आसानी से छुटकारा मिल जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news