Barsaat Me Geele Kapde Kaise Sukhayen: बारिश के मौसम में अक्सर घर से बाहर निकलने की वजह से आपके कपड़े बार-बार गीले हो जाते हैं, लेकिन इन्हें सुखाने के चक्कर में माथे पर बल पड़ जाते हैं, ऐसे में आप क्लोथ ड्राई करने के आसान तरीके जरूर जान लें.
Trending Photos
How To Dry Wet Cloths During Monsoon Season: मॉनसून का इंतजार काफी लोगों को रहता है, क्योंकि तब तक आप गर्मी, पसीना, धूल और प्रदूषण से परेशान हो चुके होते हैं, फिर मूसलाधार बरिश अचानक इन सभी समस्याओं का अंत कर देती है, लेकिन फिर नई दिक्कतें भी पैदा हो जाती है. आप इस मौसम में गीले कपड़े आसानी से नहीं सुखा पाते, क्योंकि कई दिनों तक धूप ही नहीं निकलती. कई बार कपड़े ठीक से नहीं सूखने की वजह से इनमें नमी बरकरार रह जाती है, जिससे बदबू आने लगती है. आइए जानते हैं की बरसात के दिनों में आप अपने पसंदीदा आउटफिट्स कैसे ड्राई करें.
मॉनसून में गीले कपड़े कैसे सुखाएं?
1. पंखे के नीचे सुखाएं
ये सबसे कॉमन और आसान तरीका है, तो तकरीबन हर घर में आजमाया जाता है. आप सबसे पहले गीले कपड़ों को निंचोड़कर बाथरूम के नल पर टांग दें और ज्यादातर पानी को गिरने दें. जब इसमें नमी बाकी रह जाए तो सीलिंग या टेबल फैन के पास रख दें और पंखे को फुल स्पीड में चला दें. तेज हवा मिलने से कपड़े जल्दी सूखते हैं.
2. तौलिया यूज करें
गीले कपड़ों को सुखाने के लिए आप तौलिया भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए सहसे पहले आप गीले कपड़े को निचोड़ें फिर इसे सूखे तौलिए के बीच में लपेट दें. अब इसे दोबारा निचोड़ें. ऐसा करने से तौलिए में ज्यादातर नमी चली जाएगी और फिर इसे पंखे के नीचे आसानी से सुखा पाएंगे
3. न्यूज पेपर का इस्तेमाल करें
अगर डार्क कपड़े सुखाने हैं तो आप न्यूज पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप गीले कपड़े को उल्टा कर दें और फिर अखबार के बीच में रखकर उसे जोर से प्रेस करें. अगर एक बार में कपड़े न सूखें तो इस प्रकिया को रिपीट करें. इस बात का ख्याल रखें कि लाइट कलर के कपड़ों के लिए इस ट्रिक्स का इस्तेमाल न करें, क्योंकि न्यूज पेपर के प्रिंट की स्याही आपके पसंदीदा आउटफिट्स को खराब कर सकती है.
4. प्रेस करें
जब तमाम कोशिशों के बाद भी कपड़ों में नमी रह जाए तो इसे सुखाने के इलेक्ट्रिक प्रेस का इस्तेमाल करें. आप सबसे पहली लिबास को आयरन बोर्ड पर बिछा दें और धीरे-धीरे इनपर प्रेस चलाएं. इससे कपड़े जल्दी सूख जाएंगे और आप इन्हें तुरंत पहनकर बाहर निकल सकते हैं.
5. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें
अगर सावधानी न बरती जाए तो कई बार डायरेक्ट प्रेस हमारे कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है, अगर आपको भी ऐसा डर है, तो इसकी जगह हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी गर्म हवाओं की मदद से कपड़े जल्दी सूख जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)