Promise Day 2024: तेरे दिल से निकले हुए हर अल्फाज बया कर दूं... इन 10 शायराना अंदाज में अपने प्यार को दें नया आयाम
Advertisement
trendingNow12104810

Promise Day 2024: तेरे दिल से निकले हुए हर अल्फाज बया कर दूं... इन 10 शायराना अंदाज में अपने प्यार को दें नया आयाम

Promise Day Message: प्रोमिस डे एक ऐसा दिन है जो आपको अपने लवर के लिए अपने प्यार का इजहार करने का मौका देता है. इस दिन को शायराना अंदाज में मनाकर आप अपने रिश्ते में नया आयाम ला सकते हैं और इसे और भी मजबूत और खूबसूरत बना सकते हैं.

Promise Day 2024: तेरे दिल से निकले हुए हर अल्फाज बया कर दूं... इन 10 शायराना अंदाज में अपने प्यार को दें नया आयाम

Promise Day Message for my Love: प्रेम ढाई अक्षर का छोटा सा शब्द है, लेकिन इसे निभाना बहुत ही मुश्किल होता है. यह एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में अनंत भावनाओं को समेटे हुए है. यह वो भावना है जो दो दिलों को एक सूत्र में बांधती है और उन्हें जीवन भर साथ रहने का वादा करवाती है.

हम सभी उस हर इंसान से उसका साथ देने का वादा करते हैं, जिनसे हम प्यार करते हैं. वैलेंटाइन डे से 3 दिन पहले यानी कि 11 फरवरी को प्रोमिस डे आता है, इस दिन लोग अपने पार्टनर से जीवन भर साथ निभाने का वादा करते हैं.

1. तेरे दिल से निकले हुए, हर अल्फाज बया कर दूं,
तेरी मोहबत में सब कुछ, अपना तेरे नाम कर दूं!!
happy promise day 2024

2. दिल करता है जिंदगी , जितना भी हो,
सब तेरे नाम कर देंगे , हैप्पी प्रॉमिस डे !!
happy promise day

3. अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आप से, करोड़ों की भीड़ में खोने नही दूंगा आपको !!
happy promise day my Love

4. अगर आपने मुझे लाखो में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आप से, करोड़ों की भीड़ में खोने नही दूंगा आपको !!
हैप्पी प्रामिस डे 2024

5. जो वादा किया है तुमसे, उसे निभाएंगे हम,
चाहे राहें हों जैसी भी, तुम्हारे साथ बिताएंगे हम।
हैप्पी प्रामिस डे

6. हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है ,
हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा साथ ये वादा है !!
हैप्पी प्रामिस डे

7. हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
कभी न सोचना के भूल जाएंगे तुम्हे,
जिंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे
हैप्पी प्रामिस डे

8. हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है ,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है !!
Happy promise day

9. तुम अगर साथ देने का वादा करो, मैं यूंही मस्त नगमे लुटाता रहूं ,
तुम मुझे देख कर मुस्कुराती रहो, में तुम्हे देख कर गीत गाता रहूं
Happy promise day

10. रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी न होगा काम,
चाहे किनते भी आये जिंदगी में गम, रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम !!

Trending news