Tamil Suspense Thriller Movie: आज के दौर में फिल्में देखने के शौकीन वालों के लिए कंटेंट का भरमार है. ऐसे में समझ ही नहीं आता कि आखिर क्या देखें. स्क्रॉल करते-करते ही वक्त गुजर जाता है. ऐसे में हम आपके लिए 'What to Watch' सीरीज लेकर आए है.
Tamil Suspense Thriller Movie: आप फिल्म देखने के शौकीन है और इसके साथ-साथ आपको सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखना ज्यादा पसंद है तो हम आपके लिए जबरदस्त फिल्म लाए हैं. ये फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी. ये फिल्म आपको कहानी से लेकर डायरेक्शन तक हर मामले में एक नंबर लगेगी. इस फिल्म की काफी चर्चा भी हुई थी. चलिए जानते हैं कि इस वीकेंड आप कौन- सी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म देख सकते हैं.
इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म का नाम है 'इमाइका नोडिगल'. ये एक तमिल फिल्म है जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लेडी सुपरस्टार नयनतारा के साथ अथर्व, राशि खन्ना और अनुराग कश्यप जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी. इस फिल्म में सभी ने अपनी शानदार एक्टिंग दिखाई है. इस कहानी में कोई गोल-मोल बात नहीं की गई है. आपको आसानी से समझ भी आ जाएगी.
'इमाइका नोडिगल' की कहानी है कि कैसे एक सीबीआई अधिकारी को कुछ रहस्यमय अपराधों के मामले को सुलझाना है, और उनके पीछे के साइको किलर को ढूंढना है. इस फिल्म में बिल्ली और चूहे के खेल के ट्विस्ट से बेहतरीन मनोरंजन मिलता है. इस को डायरेक्ट अजय ज्ञान मुथु ने किया है. ये फिल्म आपको काफी पसंद आएगी.
फिल्म 'इमाइका नोडिगल' में मैन तीन कलाकारों (नयनतारा, अथर्व और अनुराग) को पर्याप्त स्क्रीन स्पेस दिया गया है. साथ ही लाइटिंग का भी बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया गया है, जो आपका एक दम सही मूड सेट करती हैं. हालांकि 2 घंटा 50 मिनट की ये फिल्म आपके धैर्य की थोड़ी सी परीक्षा जरूर लेती है, लेकिन आपको इस फिल्म को देखकर मजा जरूर आएगा.
यदि आप भी 2 घंटा 50 मिनट की ये फिल्म देखना चाहते हैं तो आपको अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. ये फिल्म आपको हिंदी में भी मिल जाएगी. इस फिल्म को देखने के बाद आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आपका वक्त बर्बाद हो गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़