Advertisement
trendingPhotos2607666
photoDetails1hindi

फिल्मों में एक्टिंग और टीवी शो होस्ट, कमाल का रहा हॉलीवुड से व्हाइट हाउस तक पहुंचे ट्रंप का करियर

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. बता दें कि राजनीति में आने से पहले ट्रंप एक सफल बिजनेसमैन होने के साथ ही कई टीवी शो और फिल्मों में भी नजर आए थे. 

 

द अप्रैंटिस ( 2004-2015)

1/6
द अप्रैंटिस  ( 2004-2015)

'द अप्रैंटिस' साल 2004-2015 तक चला एक रियलिटी टीवी शो था, जिसकी शुरुआत ट्रंप ने की थी. वह खुद इस शो के होस्ट थे. 14 सीजन वाले इस शो में ट्रंप प्रतिभागियों से सवाल पूछते थे. इस शो से ट्रंप ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई था. शो में ट्रंप का एक डायलॉग 'यू आर फायर्ड' भी खूब फेमस हुआ था. 

होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यू यॉर्क ( 1992)

2/6
होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यू यॉर्क ( 1992)

इस क्रिसमस क्लासिक फिल्म में ट्रंप ने कैमियो किया था. इस सीन में एक छोटा बच्चा ट्रंप से प्लाजा होटल का रास्ता पूछता है. इस होटल के मालिक ट्रंप ही थे. यह सीन किसी भी सेलेब्रिटी का सबसे फेमिस कैमियो सीन रहा है. इस सीन के जरिए ट्रंप को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. 

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट

3/6
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट

ट्रंप ने साल 2007 में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट ( WWE) में हिस्सा लिया था. 'बैटल ऑफ बिलियनर्स' के इस इवेंट में ट्रंप और विंस मैकोमहन आमने-सामने थे, जिसमें उनकी तरफ से कई रेसलर्स खेल रहे थे. शो में ट्रंप की रेसलर्स की जीत हुई थी. इससे भी ट्रंप को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. 

सैटर्डे नाइट लाइव

4/6
सैटर्डे नाइट लाइव

ट्रंप ने टीवी शो सैटर्डे नाइट लाइव ( SNL) को भी 2 बार होस्ट किया है. एक बार साल 2004 और एक बार साल 2005 में उन्होंने इसे होस्ट किया. साल 2015 में ट्रंप की मौजूदगी से शो की व्यूअरशिप काफी कम हो गई थी और रेटिंग भी कम मिली थी. यह उनके बाकी शो के मुकाबले काफी कमजोर रहा था. 

फ्रेश प्रिस ऑफ बेल एयर ( 1994)

5/6
फ्रेश प्रिस ऑफ बेल एयर ( 1994)

विल स्मिथ के इस कॉमेडी शो में ट्रंप ने गेस्ट एपियरेंस दिया था. इस शो में ट्रंप का छोटा सा कैमियो था, जिसमें वह लीड कैरेक्टर के घर को खरीदने की बात करते थे. भले ही यह ट्रंप का छोटा सा शो था, लेकिन शो की पॉपुलैरिटी के चलते ट्रंप का कैमियो भी ऑडियंस की तरफ से काफी बार देखा गया.

 

जूलैंडर ( 2001)

6/6
 जूलैंडर ( 2001)

ट्रंप ने साल 2001 में आई इस फिल्म में भी एक छोटा सा कैमियो प्ले किया था, जिसमें उन्होंने डेरेक जूलैंडर नाम के एक मॉडल की सराहना करते नजर आए. इस फिल्म में वह न्यूयॉर्क सेलेब्रिटी कल्चर के बारे में कटाक्ष करते भी नजर आए. इस फिल्म को मलेशिया में बैन कर दिया गया. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़